
सब प्रकार की कड़वाहट और प्रकोप और क्रोध, और कलह,
और निन्दा सब बैरभाव समेत तुम से दूर की जाए।
और एक दूसरे पर कृपाल, और करूणामय हो,
और जैसे परमेश्वर ने मसीह में तुम्हारे अपराध क्षमा किए,
वैसे ही तुम भी एक दूसरे के अपराध क्षमा करो॥
इफिसियों 4:31-32

WWW.YESHU.ONE
सब प्रकार की कड़वाहट और प्रकोप और क्रोध, और कलह, और निन्दा सब बैरभाव समेत तुम से दूर की जाए।
और एक दूसरे पर कृपाल, और करूणामय हो, और जैसे परमेश्वर ने मसीह में तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी एक दूसरे के अपराध क्षमा करो॥
इफिसियों 4:31-32

यदि हम अपने पापों को मान लें,
तो वह हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में
विश्वासयोग्य और धर्मी है।
– 1 यूहन्ना 1:9

WWW.YESHU.ONE
यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है।
1 यूहन्ना 1:9

जो दूसरे के अपराध को ढांप देता, वह प्रेम का खोजी ठहरता है,
परन्तु जो बात की चर्चा बार बार करता है,
वह परम मित्रों में भी फूट करा देता है।
– नीतिवचन 17:9

WWW.YESHU.ONE
जो दूसरे के अपराध को ढांप देता, वह प्रेम का खोजी ठहरता है, परन्तु जो बात की चर्चा बार बार करता है, वह परम मित्रों में भी फूट करा देता है।
नीतिवचन 17:9

इसलिये यदि तुम मनुष्य के अपराध क्षमा करोगे,
तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हें क्षमा करेगा।
– मत्ती 6:14

WWW.YESHU.ONE
इसलिये यदि तुम मनुष्य के अपराध क्षमा करोगे, तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हें क्षमा करेगा।
मत्ती 6:14

उसने हमारे पापों के अनुसार हम से व्यवहार नहीं किया, और न हमारे अधर्म के कामों के अनुसार हम को बदला दिया है।
जैसे आकाश पृथ्वी के ऊपर ऊंचा है,
वैसे ही उसकी करूणा उसके डरवैयों के ऊपर प्रबल है।
उदयाचल अस्ताचल से जितनी दूर है,
उसने हमारे अपराधों को हम से उतनी ही दूर कर दिया है।
जैसे पिता अपने बालकों पर दया करता है,
वैसे ही यहोवा अपने डरवैयों पर दया करता है।
क्योंकि वह हमारी सृष्टि जानता है;
और उसको स्मरण रहता है कि मनुष्य मिट्टी ही है॥
– भजन संहिता 103:10-14

WWW.YESHU.ONE
उसने हमारे पापों के अनुसार हम से व्यवहार नहीं किया, और न हमारे अधर्म के कामों के अनुसार हम को बदला दिया है।
जैसे आकाश पृथ्वी के ऊपर ऊंचा है, वैसे ही उसकी करूणा उसके डरवैयों के ऊपर प्रबल है।
उदयाचल अस्ताचल से जितनी दूर है, उसने हमारे अपराधों को हम से उतनी ही दूर कर दिया है।
जैसे पिता अपने बालकों पर दया करता है, वैसे ही यहोवा अपने डरवैयों पर दया करता है।
क्योंकि वह हमारी सृष्टि जानता है; और उसको स्मरण रहता है कि मनुष्य मिट्टी ही है॥
भजन संहिता 103:10-14

और यदि किसी को किसी पर दोष देने को कोई कारण हो,
तो एक दूसरे की सह लो, और एक दूसरे के अपराध क्षमा करो:
जैसे प्रभु ने तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी करो।
– कुलुस्सियों 3:13

WWW.YESHU.ONE
और यदि किसी को किसी पर दोष देने को कोई कारण हो, तो एक दूसरे की सह लो, और एक दूसरे के अपराध क्षमा करो: जैसे प्रभु ने तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी करो।
कुलुस्सियों 3:13

दोष मत लगाओ; तो तुम पर भी दोष नहीं लगाया जाएगा:
दोषी न ठहराओ, तो तुम भी दोषी नहीं ठहराए जाओगे:
क्षमा करो, तो तुम्हारी भी क्षमा की जाएगी।
– लूका 6:37

WWW.YESHU.ONE
दोष मत लगाओ; तो तुम पर भी दोष नहीं लगाया जाएगा:
दोषी न ठहराओ, तो तुम भी दोषी नहीं ठहराए जाओगे:
क्षमा करो, तो तुम्हारी भी क्षमा की जाएगी।
लूका 6:37

क्योंकि मैं उन के अधर्म के विषय मे दयावन्त हूंगा,
और उन के पापों को फिर स्मरण न करूंगा।
– इब्रानियों 8:12

WWW.YESHU.ONE
क्योंकि मैं उन के अधर्म के विषय मे दयावन्त हूंगा, और उन के पापों को फिर स्मरण न करूंगा।
इब्रानियों 8:12

परन्तु परमेश्वर हम पर अपने प्रेम की भलाई
इस रीति से प्रगट करता है,
कि जब हम पापी ही थे तभी मसीह हमारे लिये मरा।
– रोमियो 5:8

WWW.YESHU.ONE
परन्तु परमेश्वर हम पर अपने प्रेम की भलाई इस रीति से प्रगट करता है, कि जब हम पापी ही थे तभी मसीह हमारे लिये मरा।
रोमियो 5:8

तब यदि मेरी प्रजा के लोग जो मेरे कहलाते हैं, दीन हो कर प्रार्थना करें
और मेरे दर्शन के खोजी हो कर अपनी बुरी चाल से फिरें,
तो मैं स्वर्ग में से सुन कर उनका पाप क्षमा करूंगा
और उनके देश को ज्यों का त्यों कर दूंगा।
– 2 इतिहास 7:14

WWW.YESHU.ONE
तब यदि मेरी प्रजा के लोग जो मेरे कहलाते हैं, दीन हो कर प्रार्थना करें
और मेरे दर्शन के खोजी हो कर अपनी बुरी चाल से फिरें,
तो मैं स्वर्ग में से सुन कर उनका पाप क्षमा करूंगा और उनके देश को ज्यों का त्यों कर दूंगा।
2 इतिहास 7:14

तब पतरस ने पास आकर, उस से कहा,
हे प्रभु, यदि मेरा भाई अपराध करता रहे, तो मैं कितनी बार उसे क्षमा करूं, क्या सात बार तक?
यीशु ने उस से कहा, मैं तुझ से यह नहीं कहता, कि सात बार, वरन सात बार के सत्तर गुने तक।
– मत्ती 18:21-22

WWW.YESHU.ONE
तब पतरस ने पास आकर, उस से कहा, हे प्रभु, यदि मेरा भाई अपराध करता रहे, तो मैं कितनी बार उसे क्षमा करूं, क्या सात बार तक?
यीशु ने उस से कहा, मैं तुझ से यह नहीं कहता, कि सात बार, वरन सात बार के सत्तर गुने तक।
मत्ती 18:21-22

जहां तक हो सके, तुम अपने भरसक सब मनुष्यों के साथ मेल मिलाप रखो।
हे प्रियो अपना पलटा न लेना; परन्तु क्रोध को अवसर दो, क्योंकि लिखा है, पलटा लेना मेरा काम है, प्रभु कहता है मैं ही बदला दूंगा।
परन्तु यदि तेरा बैरी भूखा हो तो उसे खाना खिला; यदि प्यासा हो, तो उसे पानी पिला; क्योंकि ऐसा करने से तू उसके सिर पर आग के अंगारों का ढेर लगाएगा।
बुराई से न हारो परन्तु भलाई से बुराई का जीत लो॥
– रोमियो 12:18-21

WWW.YESHU.ONE
जहां तक हो सके, तुम अपने भरसक सब मनुष्यों के साथ मेल मिलाप रखो।
हे प्रियो अपना पलटा न लेना; परन्तु क्रोध को अवसर दो, क्योंकि लिखा है, पलटा लेना मेरा काम है, प्रभु कहता है मैं ही बदला दूंगा।
परन्तु यदि तेरा बैरी भूखा हो तो उसे खाना खिला; यदि प्यासा हो, तो उसे पानी पिला; क्योंकि ऐसा करने से तू उसके सिर पर आग के अंगारों का ढेर लगाएगा।
बुराई से न हारो परन्तु भलाई से बुराई का जीत लो॥
रोमियो 12:18-21

परन्तु मैं तुम से यह कहता हूं, कि बुरे का सामना न करना; परन्तु जो कोई तेरे दाहिने गाल पर थप्पड़ मारे, उस की ओर दूसरा भी फेर दे।
और यदि कोई तुझ पर नालिश करके तेरा कुरता लेना चाहे, तो उसे दोहर भी ले लेने दे।
और जो कोई तुझे कोस भर बेगार में ले जाए तो उसके साथ दो कोस चला जा।
– मत्ती 5:39-41

WWW.YESHU.ONE
परन्तु मैं तुम से यह कहता हूं, कि बुरे का सामना न करना; परन्तु जो कोई तेरे दाहिने गाल पर थप्पड़ मारे, उस की ओर दूसरा भी फेर दे।
और यदि कोई तुझ पर नालिश करके तेरा कुरता लेना चाहे, तो उसे दोहर भी ले लेने दे।
और जो कोई तुझे कोस भर बेगार में ले जाए तो उसके साथ दो कोस चला जा।
मत्ती 5:39-41

और जब कभी तुम खड़े हुए प्रार्थना करते हो,
तो यदि तुम्हारे मन में किसी की ओर से कुछ विरोध, हो तो क्षमा करो:
इसलिये कि तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हारे अपराध क्षमा करे॥
– मरकुस 11:25

WWW.YESHU.ONE
और जब कभी तुम खड़े हुए प्रार्थना करते हो, तो यदि तुम्हारे मन में किसी की ओर से कुछ विरोध, हो तो क्षमा करो: इसलिये कि तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हारे अपराध क्षमा करे॥
मरकुस 11:25
