
क्योंकि हम रूप को देखकर नहीं,
पर विश्वास से चलते हैं।
– 2 कुरिन्थियों 5:7


क्योंकि हम रूप को देखकर नहीं,
पर विश्वास से चलते हैं।
2 कुरिन्थियों 5:7
आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी
बाइबिल के पुराने नियम को पूरा करने में
1,000 साल से अधिक का समय लगा।
आज के वचन के अनुरूप एक गीत
उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

कभी-कभी परमेश्वर आपकी स्थिति को
इसलिए नहीं बदलता
क्योंकि वह आपका हृदय बदलना चाहता है।


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगा – “आज के लिए एक आशीषित कथन “

“पवित्रशास्त्र में सब कुछ या तो
सुसमाचार की तैयारी है,
सुसमाचार की प्रस्तुति है,
या सुसमाचार में भागीदारी है।”
– डेव हार्वे


