आज का वचन ~ 10-01-2022

इसलिए कोई विपत्ति तुझ पर ना पड़ेगी,

ना कोई दुःख तेरे निकट आएगा।

– भजन संहिता 91:10

“इसलिये कोई विपत्ति तुझ पर न पड़ेगी,

न कोई दु:ख तेरे डेरे के निकट आएगा॥”

भजन संहिता 91:10

आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

विलियम टिंडेल अंग्रेजी संस्करण में बाइबिल को छापने वाले पहले व्यक्ति हैं।

चूंकि कैथोलिक चर्च का मानना था कि लैटिन से अंग्रेजी में बाइबिल का अनुवाद करने से गलत व्याख्या हो सकती है, विलियम टिंडेल को नए नियम के पहले मुद्रित संपादित संस्करण (printed edited version) के निर्माण के लिए जला दिया गया था।

आज के वचन के अनुरूप एक गीत


उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

प्रार्थना सिर्फ आपकी परिस्थितियों को नहीं बदलती।

यह आपको भी बदल देता है।


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआज के लिए एक आशीषित कथन

हमें बचाए गए लोगों को

लाड़-प्यार करने की तुलना में

खोए हुए तक पहुंचने के लिए

अधिक चिंतित होना चाहिए।


– डेविड मैकगी


Published by Yeshu.One

Yeshu.One की कोशिश है परमेश्वर के वचन को जीवन का हिस्सा बनाना।

One thought on “आज का वचन ~ 10-01-2022

Leave a comment