
हम को अपने
दिन गिनने की समझ दे
कि हम बुद्धिमान हो जाएं॥
– भजन संहिता 90:12


हम को अपने
दिन गिनने की समझ दे
कि हम बुद्धिमान हो जाएं॥
भजन संहिता 90:12
आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी
बाइबिल का 690 से अधिक
भाषाओं में अनुवाद किया गया है।
आज के वचन के अनुरूप एक गीत
उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

डरने का हर अवसर,
परमेश्वर पर भरोसा करने का भी
अवसर है!


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगा – “आज के लिए एक आशीषित कथन “

यदि आप अभी युवाओं को मसीह के लिए
मोहित नहीं करते हैं,
तो जल्द ही – उन्हें बंदी बनाने के लिए
कुछ और आ जाएगा!
– सेसिलिया चान



Share करने के लिए धन्यवाद। युवावों को अच्छी चीजों के लिए प्रभावित करना बहुत ज़रूरी है।
LikeLike