आज का वचन ~ 12-01-2022

हम को अपने

दिन गिनने की समझ दे

कि हम बुद्धिमान हो जाएं॥

– भजन संहिता 90:12

हम को अपने

दिन गिनने की समझ दे

कि हम बुद्धिमान हो जाएं॥

भजन संहिता 90:12

आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

बाइबिल का 690 से अधिक

भाषाओं में अनुवाद किया गया है।


आज के वचन के अनुरूप एक गीत


उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

डरने का हर अवसर,

परमेश्वर पर भरोसा करने का भी

अवसर है!


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआज के लिए एक आशीषित कथन

यदि आप अभी युवाओं को मसीह के लिए

मोहित नहीं करते हैं,
तो जल्द ही – उन्हें बंदी बनाने के लिए

कुछ और आ जाएगा!

– सेसिलिया चान



Published by Yeshu.One

Yeshu.One की कोशिश है परमेश्वर के वचन को जीवन का हिस्सा बनाना।

One thought on “आज का वचन ~ 12-01-2022

  1. Share करने के लिए धन्यवाद। युवावों को अच्छी चीजों के लिए प्रभावित करना बहुत ज़रूरी है।

    Like

Leave a comment