आज का वचन ~ 14-01-2022

किसी को रथों को,

और किसी को घोड़ों का भरोसा है,

परन्तु हम तो अपने परमेश्वर यहोवा

ही का नाम लेंगे।

– भजन संहिता‬ ‭20:7‬

“किसी को रथों को,

और किसी को घोड़ों का भरोसा है,

परन्तु हम तो अपने परमेश्वर यहोवा

ही का नाम लेंगे।”

‭‭भजन संहिता‬ ‭20:7‬

आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

बाइबिल की घटनाएं – तीन महाद्वीपों में होते है:

एशिया,

अफ्रीका और

यूरोप।


आज के वचन के अनुरूप एक गीत


उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

यह देखने से नहीं है

कि हम विश्वास करेंगे,

बल्कि यह विश्वास करने से है

कि हम देखेंगे।


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआज के लिए एक आशीषित कथन

यीशु आपको सबसे गहरे गड्ढे

से बाहर निकालेंगे,

लेकिन वह आपको आपकी

आसान कुर्सी से नहीं उठाएंगे।

- रेनहार्ड बोन्के

Published by Yeshu.One

Yeshu.One की कोशिश है परमेश्वर के वचन को जीवन का हिस्सा बनाना।

Leave a comment