
किसी को रथों को,
और किसी को घोड़ों का भरोसा है,
परन्तु हम तो अपने परमेश्वर यहोवा
ही का नाम लेंगे।
– भजन संहिता 20:7


“किसी को रथों को,
और किसी को घोड़ों का भरोसा है,
परन्तु हम तो अपने परमेश्वर यहोवा
ही का नाम लेंगे।”
भजन संहिता 20:7
आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी
बाइबिल की घटनाएं – तीन महाद्वीपों में होते है:
एशिया,
अफ्रीका और
यूरोप।
आज के वचन के अनुरूप एक गीत
उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

यह देखने से नहीं है
कि हम विश्वास करेंगे,
बल्कि यह विश्वास करने से है
कि हम देखेंगे।


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगा – “आज के लिए एक आशीषित कथन “

यीशु आपको सबसे गहरे गड्ढे
से बाहर निकालेंगे,
लेकिन वह आपको आपकी
आसान कुर्सी से नहीं उठाएंगे।
- रेनहार्ड बोन्के


