आज का वचन ~ 15-01-2022

“उदयाचल से ले कर अस्ताचल तक,

यहोवा का नाम

स्तुति के योग्य है।”

– ‭‭भजन संहिता‬ ‭113:3

“उदयाचल से ले कर अस्ताचल तक,

यहोवा का नाम

स्तुति के योग्य है।”

‭‭भजन संहिता‬ ‭113:3

आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

बाइबिल में 6,000 से अधिक भविष्यवाणियां हैं।

बाइबल में 3,000 से अधिक भविष्यवाणी पद हैं जो पहले ही किसी न किसी रूप में सच हो चुके हैं। लगभग 3,000 और भविष्यवाणियां अभी पूरी होनी बाकी हैं


आज के लिए एक एक गीत


उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

यह कहने के बजाय की –

“परमेश्वर, मुझे एक बड़ी समस्या है,”

ये कहें –

“समस्या, मेरे पास एक बड़ा परमेश्वर है।”


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआज के लिए एक आशीषित कथन

परमेश्वर सोने के बर्तन या चांदी के बर्तन

नहीं ढूंढ रहे हैं।

वह इच्छुक बर्तनों की तलाश में है

- कॅथ्रीन कुल्मन

Published by Yeshu.One

Yeshu.One की कोशिश है परमेश्वर के वचन को जीवन का हिस्सा बनाना।

Leave a comment