
“उदयाचल से ले कर अस्ताचल तक,
यहोवा का नाम
स्तुति के योग्य है।”
– भजन संहिता 113:3


“उदयाचल से ले कर अस्ताचल तक,
यहोवा का नाम
स्तुति के योग्य है।”
भजन संहिता 113:3
आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी
बाइबिल में 6,000 से अधिक भविष्यवाणियां हैं।
बाइबल में 3,000 से अधिक भविष्यवाणी पद हैं जो पहले ही किसी न किसी रूप में सच हो चुके हैं। लगभग 3,000 और भविष्यवाणियां अभी पूरी होनी बाकी हैं
आज के लिए एक एक गीत
उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”



यह कहने के बजाय की –
“परमेश्वर, मुझे एक बड़ी समस्या है,”
ये कहें –
“समस्या, मेरे पास एक बड़ा परमेश्वर है।”
यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगा – “आज के लिए एक आशीषित कथन “

परमेश्वर सोने के बर्तन या चांदी के बर्तन
नहीं ढूंढ रहे हैं।
वह इच्छुक बर्तनों की तलाश में है
- कॅथ्रीन कुल्मन


