आज का वचन ~ 17-01-2022

“आकाश के पक्षियों को देखो!

वे न बोते हैं, न काटते हैं,

और न खत्तों में बटोरते हैं;

तौभी तुम्हारा स्वर्गीय पिता उन को खिलाता है;

क्या तुम उन से अधिक मूल्य नहीं रखते।”

– ‭‭मत्ती‬ ‭6:26

“आकाश के पक्षियों को देखो!

वे न बोते हैं, न काटते हैं,

और न खत्तों में बटोरते हैं;

तौभी तुम्हारा स्वर्गीय पिता उन को खिलाता है;

क्या तुम उन से अधिक मूल्य नहीं रखते।”

– ‭‭मत्ती‬ ‭6:26

आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

“महेरशलालहशबाज़” बाइबिल का सबसे लंबा शब्द है।

यह यशायाह 8:3 में पाया जाता है.

महेरशालहशबाज़ शब्द का अर्थ है “तेज लूट है, शीघ्र लूट है।”

क्या आप जानते हैं कि भविष्यवक्ता यशायाह ने अपने दूसरे पुत्र का नाम महेरशलालशबाज़ रखा था?


आज के वचन पर आधारित एक एक गीत


उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

आज रात अगर आपको नींद नहीं आ रही है,

तो भेड़ या तारें गिनने की बजाय अपनी आशीषों को गिनें।

और जब आप अपनी आशीषों की गिन रहे हों,

तो अपने चरवाहे या सब तारों के रचैता से बात करें

और आपको चैन की नींद आएगी।


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआज के लिए एक आशीषित कथन

“जिसके पास पैसा नहीं है वह गरीब है।

जिसके पास पैसे के अलावा कुछ नहीं है –

वह और भी गरीब है।”

– बिली संडे


Published by Yeshu.One

Yeshu.One की कोशिश है परमेश्वर के वचन को जीवन का हिस्सा बनाना।

Leave a comment