आज का वचन ~ 18-01-2022

“मूसा ने लोगों से कहा, डरो मत,
खड़े खड़े वह उद्धार का काम देखो,
जो यहोवा आज तुम्हारे लिये करेगा;
क्योंकि जिन मिस्रियों को तुम आज देखते हो,
उन को फिर कभी न देखोगे।
यहोवा आप ही तुम्हारे लिये लड़ेगा,
इसलिये तुम चुपचाप रहो॥”

‭‭- निर्गमन‬ ‭14:13-14‬

“मूसा ने लोगों से कहा,

डरो मत, खड़े खड़े वह उद्धार का काम देखो,

जो यहोवा आज तुम्हारे लिये करेगा;

क्योंकि जिन मिस्रियों को तुम आज देखते हो, उन को फिर कभी न देखोगे।

यहोवा आप ही तुम्हारे लिये लड़ेगा, इसलिये तुम चुपचाप रहो॥”‬‬

आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

बाइबल विविध व्यावसायिक पृष्ठभूमि के लोगों के द्वारा लिखी गई है|

बाइबिल के कुछ भाग राजाओं द्वारा लिखे गए थे।

भजन सहिंता का आधा भाग, नीतिवचन का एक अच्छा हिस्सा, और सभोपदेशक ऐसा ज्यादरार राजा और उनके वंशजों के द्वारा लिखा गया है।

लेकिन बाइबल के अन्य भाग किसानों, मछुआरों,

एक तम्बू बनाने वाले, बेघर भविष्यवक्ताओं,

एक डॉक्टर, एक पेशेवर मुंशी,

व्यावसायिक संगीतकारों, पादरी,

आदि के द्वारा लिखे गए हैं।


आज के वचन पर आधारित एक एक गीत


उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

अपनी कमजोरी को

पाप करने के बहाने के रूप में उपयोग न करें,

बल्कि अपनी कमजोरी का उपयोग

परमेश्वर पर और अधिक निर्भर होने के लिए करें।


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआज के लिए एक आशीषित कथन

यदि आप परमेश्वर की इच्छा

के अलावा कुछ नहीं चाहते हैं,

तो वह आपको हमेशा

सही समय पर सही जगह पर रखेगा।

– स्मिथ विगल्सवर्थ


Published by Yeshu.One

Yeshu.One की कोशिश है परमेश्वर के वचन को जीवन का हिस्सा बनाना।

Leave a comment