आज का वचन ~ 19-01-2022

“क्योंकि यहोवा की यह वाणी है,

कि जो कल्पनाएं मैं तुम्हारे विषय करता हूँ

उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानी की नहीं,

वरन कुशल ही की हैं,

और अन्त में तुम्हारी आशा पूरी करूंगा।”

– यिर्मयाह‬ ‭29:11

“क्योंकि यहोवा की यह वाणी है,

कि जो कल्पनाएं मैं तुम्हारे विषय करता हूँ

उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानी की नहीं,

वरन कुशल ही की हैं,

और अन्त में तुम्हारी आशा पूरी करूंगा।”

यिर्मयाह‬ ‭29:11

आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

बाइबिल में सबसे लंबा आदमी गोलियत था

और वह 9 ½ फुट लंबा था |

“तब पलिश्तियों की छावनी में से एक वीर गोलियत नाम निकला,

जो गत नगर का था,

और उसके डील की लम्बाई छ: हाथ एक बित्ता थी।”

‭‭1 शमूएल‬ ‭17:4

आज के माप में एक हाथ लगभग 18 इंच के बराबर है।


आज के वचन पर आधारित एक एक गीत


उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

आपका काम

आपकी आय का स्रोत नहीं है।


आपकी आय का स्रोत

परमेश्वर है।


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआज के लिए एक आशीषित कथन

प्यार की शुरुआत

आपके सबसे करीबी लोगों की देखभाल

करने से होती है –


उन लोगों की जो आपके घर पर हैं।

– मदर टेरेसा


Published by Yeshu.One

Yeshu.One की कोशिश है परमेश्वर के वचन को जीवन का हिस्सा बनाना।

Leave a comment