आज का वचन ~ 23-01-2022

आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

एस्तेर 8:9 बाइबिल का सबसे लंबा पद है।

“सो उसी समय अर्थात सीवान नाम तीसरे महीने के तेईसवें दिन को राजा के लेखक बुलवाए गए और जिस जिस बात की आज्ञा मोर्दकै ने उन्हें दी थी उसे यहूदियों और अधिपतियोंऔर हिन्दुस्तान से ले कर कूश तक, जो एक सौ सत्ताईस प्रान्त हैं, उन सभों के अधिपतियों और हाकिमों को एक एक प्रान्त के अक्षरों में और एक एक देश के लोगों की भाषा में, और यहूदियों को उनके अक्षरों और भाषा में लिखी गई।”

एस्तेर‬ ‭8:9

बाइबल के इस सबसे लम्बे पद को पढ़ कर कैसा लगा? Comments में ज़रूर बताएँ।


आराधना हम करते है


उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

जब हम वो करेंगे जो हम कर सकते हैं,

तो परमेश्वर वो करेंगे जो हम नहीं कर सकते हैं।

हमारा काम संभव का ख्याल रखना

और असंभव के लिए परमेश्वर पर भरोसा करना है।


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआज के लिए एक आशीषित कथन

“स्वयं के लिए आंसू बहाना कमजोरी के आंसू हैं, लेकिन दूसरों के लिए आंसू बहाना ताकत की निशानी है।”

– बिली ग्रैहम

आपको ये दैनिक प्रकाशन कैसा लग रहा है? Comments में ज़रूर बताएँ।

Published by Yeshu.One

Yeshu.One की कोशिश है परमेश्वर के वचन को जीवन का हिस्सा बनाना।

Leave a comment