आज का प्रोत्साहन ~ 26-01-2022

हर दिन की शुरुआत परमेश्वर के प्रोत्साहन के साथ

हे यहोवा अपने मार्ग मुझ को दिखला; अपना पथ मुझे बता दे।
मुझे अपने सत्य पर चला और शिक्षा दे, क्योंकि तू मेरा उद्धार करने वाला परमेश्वर है; मैं दिन भर तेरी ही बाट जोहता रहता हूं।

भजन संहिता 25:4-5

आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

क्या आप बाइबल में से कुछ इंसानों को जानते हैं जिन्होंने बिना मृत्यु के स्वर्ग में प्रवेश किया?

बाइबल के अनुसार, हनोक और एलिय्याह ही दो ऐसे लोग हैं जिन्हें परमेश्वर ने बिना मरे स्वर्ग में ले लिया।

उत्पत्ति 5:24 हमें बताती है –

“और हनोक परमेश्वर के साथ साथ चलता था; फिर वह लोप हो गया क्योंकि परमेश्वर ने उसे उठा लिया।”

उत्पत्ति 5:24

हनोक को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में वर्णित किया गया है जो “300 वर्षों तक ईमानदारी से परमेश्वर के साथ साथ चलता रहा” (उत्पत्ति 5:22)।

“और हनोक परमेश्वर के साथ साथ चलता था; फिर वह लोप हो गया क्योंकि परमेश्वर ने उसे उठा लिया।”

– उत्पत्ति 5:24

yeshu.one

एलिय्याह पुराने नियम में परमेश्वर का एक शक्तिशाली भविष्यवक्ता था। एलिय्याह की वापसी की भविष्यवाणियाँ भी हमें बाइबिल में मिलती हैं।

2 राजा 2:11 हमें बताती है, “वे चलते चलते बातें कर रहे थे, कि अचानक एक अग्नि मय रथ और अग्निमय घोड़ों ने उन को अलग अलग किया, और एलिय्याह बवंडर में हो कर स्वर्ग पर चढ़ गया।”

“वे चलते चलते बातें कर रहे थे, कि अचानक एक अग्नि मय रथ और अग्निमय घोड़ों ने उन को अलग अलग किया, और एलिय्याह बवंडर में हो कर स्वर्ग पर चढ़ गया।”

– 2 राजा 2:11

yeshu.one

एक और बात जानकर आपको अच्छा लगेगा की बाइबिल में पुराने नियम का अंत इसी पद से होता है। ये पुराने नियन का आखिरी पद है।

“5 देखो, यहोवा के उस बड़े और भयानक दिन के आने से पहिले, मैं तुम्हारे पास एलिय्याह नबी को भेजूंगा।

6 और वह माता पिता के मन को उनके पुत्रों की ओर, और पुत्रों के मन को उनके माता-पिता की ओर फेरेगा; ऐसा न हो कि मैं आकर पृथ्वी को सत्यानाश करूं॥”

मलाकी 4:5-6

आज के वचन पर आधारित एक गीत


उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

मसीहा आपके लिए सार्वजनिक रूप से मरा।
उसके लिए आप गुप्त में न जिएं।


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआज के लिए एक आशीषित कथन

हमें चार सिद्धांतों को बनाए रखने की आवश्यकता है:

पहला, परमेश्वर के वचन को पढ़ें।

दूसरा, परमेश्वर के वचन को तब तक खाओ जब तक वह तुम्हें खा न ले।

तीसरा परमेश्वर के वचन पर विश्वास करें।

चौथा, वचन के अनुसार कार्य करें।

– स्मिथ विगल्सवर्थ

yeshu.one

आपको ये दैनिक प्रकाशन कैसा लग रहा है? Comments में ज़रूर बताएँ।

Published by Yeshu.One

Yeshu.One की कोशिश है परमेश्वर के वचन को जीवन का हिस्सा बनाना।

Leave a comment