हर दिन की शुरुआत परमेश्वर के प्रोत्साहन के साथ
उस ने उन्हें उतर दिया, कि जिस के पास दो कुरते हों
वह उसके साथ जिस के पास नहीं हैं बांट दे
और जिस के पास भोजन हो, वह भी ऐसा ही करे।
लूका 3:11
आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी
क्या आप जानते हैं की बाइबिल में एस्तेर की एक खासियत क्या है?
एस्तेर की पूरी पुस्तक में
परमेश्वर के नाम का कोई जिक्र नहीं है।

एस्तेर बाइबिल में केवल दो पुस्तकों में से एक है जिसका नाम एक महिला के नाम पर रखा गया है।
इस पुस्तक में परमेश्वर के नाम का कोई जिक्र नहीं है- हालांकि, इस पुस्तक में परमेश्वर स्पष्ट रूप से काम कर रहे हैं।

एस्तेर की पुस्तक एक ऐसी पुस्तक है जिसे पढ़ने में सभी को आनंद आएगा। इसमें वह सब कुछ है जो आप एक कहानी में मांग सकते हैं: रहस्य, हास्य और साज़िश!
चाहे आप स्वयं के लिए पुस्तक पढ़ते हैं या इसे दूसरों को सिखाने के लिए पढ़ते हैं – जब आप इसे पढ़ेंगे तो आप स्वयं को परमेश्वर द्वारा उसके लोगों की सुरक्षा की इस कहानी में खींचे हुए पाएंगे | और आप मोर्दकै और एस्तेर की तरह जीने के लिए प्रेरित होंगे, जिन्होंने परमेश्वर का अनुसरण अपने सबसे कठिन समय तक किया था।
अगर आपने इस पुस्तक को नहीं पढ़ा है, या कभी गौर से नहीं पढ़ा है, या पढ़े हुए बहुत दिन हो गए – तो अब इसे जरूर पढ़ें और आशीष पाएं |
एस्तेर की पुस्तक में से ये पद पढ़ कर आपको जरूर अच्छा लगेगा |


.. फिर क्या जाने
तुझे ऐसे ही कठिन समय के लिये
राजपद मिल गया हो?
– एस्तेर 4:14

एस्तेर की पुस्तक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |
और अपना अनुभव भी हमें comments के द्वारा जरूर बताएं |
आज के वचन पर आधारित एक गीत
उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

हो सकता है, कुछ लोगों के लिए –
आप एक मात्र बाइबिल हो, जो वे कभी पढ़ें।


आइये – परमेश्वर के स्वरुप में बने रहे | लोग आपको देख रहे हैं |
यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगा – “आज के लिए एक आशीषित कथन“


अपने विश्वास को कभी भी अपनी भावनाओं पर आधारित न करें।
अपने विश्वास को परमेश्वर के वचन पर आधारित करें।
– केनेथ कोपलैंड

आपको ये दैनिक प्रकाशन कैसा लग रहा है? Comments में ज़रूर बताएँ।
