हर दिन की शुरुआत परमेश्वर के प्रोत्साहन के साथ
पेड़ को उसके फल से ही जाना जाता है। और हमें भी। इसीलिए हम उन फलों से पहचाने जाते हैं जो हमारे जीवन में नज़र आते हैं।
और यह जान लें कि हम अपनी मर्जी से आत्मा के फल नहीं ला सकते। परन्तु यदि हमारे पास परमेश्वर का आत्मा है, तो हम आत्मा के सब फल उत्पन्न करेंगे।
आइए अपने जीवन में पवित्र आत्मा को आमंत्रित करें और अपने हृदयों को पवित्र आत्मा को प्राप्त करने के लिए तैयार करें।
तब, आप देखने पाएंगे की लोग खुद बा खुद, आपके जीवन से इन आत्मा के फलों को ज़ाहिर होते हुए देखने पाएंगे।
आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी
क्या आप बाइबल के लेखकों की कुल संख्या जानते हैं?
बाइबल 40 से अधिक लेखकों द्वारा लिखी गई है। कुछ नाम जिनसे हम बहुत परिचित हैं, वे हैं – मूसा, सुलैमान, दाऊद, दानियल, पौलुस, यहुन्ना, पतरस।
यह बहुत अद्भुत और शक्तिशाली बात हैं। बाइबल कई अलग-अलग लेखकों द्वारा लिखी गई है और इसे विभिन्न समयावधियों में लिखा गया है। फिर भी, बाइबिल में लिखी बातें कभी आपस में विरोध नहीं करती, मगर ये वचन हमें अद्भुत शांति, समर्थ और जीवन देता है।
यह कैसे संभव हुआ है? आइए बाइबल में से ही एक पद को देखें जो हमें 2 तीमुथियुस 3:16-17 में मिलता है।
16 हर एक पवित्रशास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से रचा गया है और उपदेश, और समझाने, और सुधारने, और धर्म की शिक्षा के लिये लाभदायक है।
17 ताकि परमेश्वर का जन सिद्ध बने, और हर एक भले काम के लिये तत्पर हो जाए॥
2 तीमुथियुस – अध्याय 3:16-17
तो, आज जब आप इस परमेश्वर से प्रेरित और आत्मा से भरे परमेश्वर के इस वचन को पढ़ते हैं –
तो परमेश्वर के इस वचन को अपने जीवन में कार्य करने दें और आप यीशु मसीह के समानता में और ज्यादा बनने पाएं। इस गीत के बोल के अनुसार कहें –

तू बदल मेरे मन को
दे आशीष इस जीवन को
तेरी करुणा हम पे बरसे
अपने मार्ग पे चला हुमको


यदि आप बाइबल के कुछ और लेखकों को जानते हैं जिनका नाम यहाँ नहीं लिखा गया है, तो हमें नीचे comments में जरूर बताएं। परमेश्वर आपको आशीष दें।
यह जीवन देने वाली, जीवन बदलने वाली और परमेश्वर की आत्मा से प्रेरित पुस्तक, जो कि आपकी बाइबिल है – इसे 1,795 विभिन भाषाओँ में से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हिंदी भाषा में अपनी बाइबिल को पढ़ने के लिए – यहाँ क्लिक करें।
आज के वचन पर आधारित एक गीत
उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

सभी तूफान आपके जीवन को अस्त-व्यस्त करने के लिए नहीं आते हैं।

कुछ तूफान आपके लिए रास्ता साफ करने के लिए आते हैं।

जब जीवन के उथल पुथल के बीच आपको कुछ सूझता नहीं है, तब अपनी निगाहें अपनी परिस्थिति से उठा कर परमेश्वर की और लगाएं।
जान लें, की जब आप परमेश्वर में बने हुए हैं तो सभी बातें मिलकर भलाई ही ही को उत्पन करेंगी।
हमें सांसारिक आँखों से तो नहीं दीखता हो, मगर हम विश्वास की आँखों से देखें और जान लें की परमेश्वर लाल समंदर के बीच में भी मौजूद था।
और वो इस समय आपके जीवन में भी कार्य पर है। परमेश्वर में दृढ़ता से बने रहें।
यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगा – “आज के लिए एक आशीषित कथन“

“परमेश्वर ने हमें दो हाथ दिए हैं,
एक लेने के लिए और दूसरा देने के लिए।”
– बिली ग्रैहम


आपने सुना होगा – परमेश्वर हमें दूसरों के लिए आशीष का कारण बनने का आशीष देते हैं। आइए हम जमाखोर न बनें बल्कि आनंद बांटने वाले बनें। आज किसी के लिए आशीष का कारन बनें और आप दो चीजों को होते हुए देखेँगे – परमेश्वर आपको और भी अधिक आशीष देंगे और दूसरी चीज ये की आप खुद आनंद से भर जायेंगे जब आपके द्वारा किसी और को ख़ुशी मिलेगी ।
आपको ये दैनिक प्रकाशन कैसा लग रहा है? Comments में ज़रूर बताएँ।
