हर दिन की शुरुआत परमेश्वर के प्रोत्साहन के साथ
क्या आप भी उन में से एक व्यक्ति है जो प्राथना तो करना चाहते हैं, अपने लिए और दूसरों के लिए, मगर आप को समझ नहीं आता की क्या प्रार्थना करें? कैसे प्रार्थना करें?
अगर ये आपकी कहानी है तो आपके लिए एक खुश खबरि है। परमेश्वर का वचन जैसा की आपने पढ़ा, हमें बताता है की हम सभों की सहायता के लिए हमें परमेश्वर का आत्मा दिया गया है।
ये आपके लिए, हमारे लिए, मेरे लिए, आहें भर भर के हमारी दुर्बलता में, हमारे लिए प्रार्थना करता है।
आज अपनी प्रार्थना की शुरुवात पवित्र आत्मा को अपने समीप आमंत्रित करके करें। आप देखेंगे कैसे आप की प्राथना आपको और दूसरों को छूती हैं।
आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी
क्या आप जानते हैं बाइबिल के किन पुस्तकों को सुसमाचार के नाम से जाना जाता है?
नए नियम की पहली चार पुस्तकें सुसमाचार के नाम से जानी जाती हैं: मत्ती, मरकुस, लूका और यूहन्ना। प्रत्येक पुस्तक हमें यीशु मसीह के जीवन, सेवकाई, मृत्यु और पुनरुत्थान के बारे में बताती है।
सभी 4 सुसमाचार यीशु की जीवन पर केंद्रित हैं l सुसमाचार आत्मकथाएँ नहीं हैं।
हमारे पास चार सुसमाचार हैं क्योंकि प्रारंभिक कलिस्या के दौरान, चार लोगों ने चार अलग-अलग दृष्टिकोणों से यीशु मसीह के जीवन को बताना आवश्यक समझा। प्रत्येक सुसमाचार लोगों के एक अलग (मूल) समूह के लिए एक अलग लेखक द्वारा लिखा गया था, जो एक अलग उद्देश्य को पूरा करने की कोशिश करता है।
यूहन्ना का सुसमाचार अन्य तीनों से बहुत अलग है। तीनों (मत्ती, मरकुस, और लूका) को सिनॉप्टिक गॉस्पेल (syn, “साथ में”; ऑप्टिक, “देखना”; इस प्रकार “साथ में देखना”) कहा जाता है क्योंकि वे यीशु के जीवन की शिक्षाओं के बारे में एक बुनियादी दृष्टिकोण रखते हैं।
कल, हम लोग इस श्रृंखला में और आगे बढ़ेंगे।

हिंदी भाषा में अपनी बाइबिल को पढ़ने के लिए – यहाँ क्लिक करें।
आज के वचन पर आधारित एक गीत
उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

मेरा दिन
बेहतर होता है
जब मैं इसे
प्रार्थना से
शुरू
करता हूं।


क्या आपने भी इस चीज का अनुभव किया है? या क्या आपने इस चीज को आपने आज तक नहीं आजमाया है?
अगर नहीं, तो आज के दिन की शुरुआत प्रार्था से करें। आप देखेंगे की आज से आपका जीवन बदल जायेगा और हर दिन आप परमेश्वर के आनंद को महसूस करने पाएंगे।
यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगा – “आज के लिए एक आशीषित कथन“

“प्रत्येक मनुष्य के हृदय में एक परमेश्वर के आकार का शून्य होता है जिसे किसी भी सृजित वस्तु से संतुष्ट नहीं किया जा सकता है, लेकिन केवल निर्माता परमेश्वर द्वारा, जिसे यीशु मसीह के माध्यम से जाना जाता है।”
– ब्लेज़ पास्कल

अपने जीवन के खालीपन को किसी और चीज या किसी और व्यक्ति से पूरी करने की कोशिश न करें। मगर सबसे पहले परमेश्वर के धर्म और राज्य की खोज करें, तो जान लें की परमेश्वर का वचन आप ही हमें बताता है की तब ये सारी चीजें हमें आप ही मिल जाएँगी।
आपको ये दैनिक प्रकाशन कैसा लग रहा है? Comments में ज़रूर बताएँ।
हमारे Facebook को Like करने के लिए नीचे जाएं सभी प्रकाशन की जानकारी सबसे पहले हासिल करें।
