आज का प्रोत्साहन ~ 02-02-2022

हर दिन की शुरुआत परमेश्वर के प्रोत्साहन के साथ

मुश्किलों के तूफ़ान चाहे दाएं से आएं या बाएं से, ऊपर से या नीचे से। जान लें की परमेश्वर का ये वायदा है की वो आपको चारों ओर से आपके लिए छुटकारा निकलेगा। क्या आप विश्वास करते हैं? कुछ और करने की जरुरत नहीं है। सिर्फ विश्वास करें और परमेश्वर उद्धार के कार्य को होते हुए देखें।

आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

क्या आप मरकुस के सुसमाचार के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं?

1 – यह सबसे छोटा सुसमाचार पुस्तक है

मूल-भाषा में शब्द गणना की तुलना इस प्रकार है –

  • लुका: 19,482 शब्द
  • मत्ती: 18,346 शब्द
  • यहुन्ना: 15,634 शब्द
  • मरकुस: 11,304 शब्द
2 – इस में सभी घटनाओं को काफी तेज़ी से बताया गया है (Action Packed)

मरकुस “तुरन्त” शब्द का प्रयोग अपने सुसमाचार में 40 से अधिक बार करता है— केवल अध्याय एक में ही 12 बार (अन्य भाषाओँ में) और 10 बार हिंदी भाषा में।

3 – मरकुस रचित सुसमाचार की पुस्तक में एक अद्वितीय दृष्टान्त भी हैं।

यह दृष्टान्त किसी और सुसमाचार की पुस्तक में नहीं पाया जाता है। “भूमि पर बीज छींटने का दृष्टान्त” केवल मरकुस 4:26 से 29 में पाया जाता है।

4 – इस पुस्तक में यीशु मसीह की वंशावली के बारे में नहीं लिखा गया है।

5 – मरकुस रचित सुसमाचार में 20 आश्चर्यकर्मों को लिखा गया है।

बाइबिल में यीशु मसीह के द्वारा किए गए आश्चर्यकर्मों सबसे अधिक यहीं दर्ज किये गए हैं।


आज के वचन पर आधारित एक गीत


उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

विश्वास चीजों को आसान नहीं बनाता है।

यह चीजों को संभव बनाता है।

इंस्टेंट कॉफी (Instant Coffee) आसान हो सकती है और हो सकता ये दुनिया का भी सुझाव हो। लेकिन परमेश्वर में हमें चाहिए की हम अपना सर्वश्रेष्ठ करें और फिर विश्वास करें की बाकी का कार्य परमेश्वर संभव करेंगे।


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआज के लिए एक आशीषित कथन

धीरज केवल प्रतीक्षा करने की क्षमता नहीं है – मगर यह है कि हम प्रतीक्षा करते समय कैसे व्यवहार करते हैं।

– जॉयस मेयर

yeshu.one

आप कितने धीरजवन्त हैं इसका पता तब नहीं चलता है, जब आपके जीवन में की सभी चीजें अच्छी चल रहीं हो। मगर धीरज का असली पता तब चलता है जब चीजें हमारी मर्जी का अनुसार न हों, लोग हमारे मर्जी के अनुसार न कर रहे हों, कुछ भी वैसा न हो रहा हो जैसा की आप चाहते हों।

यही वो समय है जब लोग मसीह को आपके जीवन से देख सकते हैं।
हे परमेश्वर पिता, हमारे अंदर धीरज के बढ़ती कर। हमें तूफानों में भी शांत हो कर आपकी ओर निगाहें करना सीखा। यीशु मसीह के नाम में, हमारी प्रार्थना सुन। आमीन।


आपको ये दैनिक प्रकाशन कैसा लग रहा है? Comments में ज़रूर बताएँ।

हमारे Facebook को Like करने के लिए नीचे जाएं और सभी प्रकाशन की जानकारी सबसे पहले हासिल करें।

Published by Yeshu.One

Yeshu.One की कोशिश है परमेश्वर के वचन को जीवन का हिस्सा बनाना।

2 thoughts on “आज का प्रोत्साहन ~ 02-02-2022

Leave a comment