हर दिन की शुरुआत परमेश्वर के प्रोत्साहन के साथ
“तेरी व्यवस्था से प्रीति रखने वालों को बड़ी शान्ति होती है;
और उन को कुछ ठोकर नहीं लगती।”
भजन संहिता 119:165
आप के लिये बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी
क्या आप उन सात चीज़ों को जानते हैं जिनसे परमेश्वर घृणा करता है?

सात चीजें जिनसे यहोवा घृणा करता है
“छ: वस्तुओं से यहोवा बैर रखता है, वरन सात हैं जिन से उस को घृणा है
1 अर्थात घमण्ड से चढ़ी हुई आंखें,
2 झूठ बोलने वाली जीभ,
3 और निर्दोष का लोहू बहाने वाले हाथ,
4 अनर्थ कल्पना गढ़ने वाला मन,
5 बुराई करने को वेग दौड़ने वाले पांव,
6 झूठ बोलने वाला साक्षी
7 और भाइयों के बीच में झगड़ा उत्पन्न करने वाला मनुष्य।”
- नीतिवचन 6:16-19

वचन पर आधारित एक गीत
उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आप के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”


यदि आप अपने बच्चों को यह नहीं सिखाते हैं कि परमेश्वर कौन है,
तो कोई और उन्हें वह सब कुछ सिखा देगा
जो परमेश्वर नहीं हैं।

यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगा – “आप के लिए एक आशीषित कथन“

“समस्या और समाधान के बीच सबसे छोटी दूरी
आपके घुटनों और फर्श के बीच की दूरी है”
– चार्ल्स स्टेनली

आपको ये प्रकाशन कैसा लग रहा है? Comments में ज़रूर बताएँ।
