South Asian International Fellowship
चाहे आप लंबे समय से सिंगापुर में रह रहे हों या हाल ही में छोटी अवधि या लंबी अवधि की यात्रा पर सिंगापुर आए हों –
यदि आप मसीह में साथी भाइयों और बहनों के साथ संगति करने के लिए हिंदी भाषा के चर्च की तलाश कर रहे हैं –
हम आपको सिंगापुर में South Asian International Fellowship के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं।

South Asian International Fellowship या SAIF Church की चार भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में अपनी सेवाएं हैं।
SAIF हिंदी फेलोशिप (SAIF Hindi Fellowship) उन सभी का स्वागत करता है जो हमारे जीवित ईश्वर की आराधना आत्मा और सच्चाई से हिंदी भाषा में करना चाहते हैं। यदि आप हिंदी भाषा में सहज हैं और यदि आप हिंदी भाषा में परमेश्वर के वचन से अधिक जुड़ाव महसूस करते हैं – तो हम आपका स्वागत करते हैं।






SAIF Hindi Fellowship परमेश्वर में विनम्रता के साथ और परमेश्वर के वचन पर आधारित संगती और बढ़ने का स्थान है। परमेश्वर का वचन जीवित है और वह कभी पुराना नहीं होता। हम मानते हैं कि यह किसी मनुष्य के द्वारा नहीं, बल्कि यह परमेश्वर का वचन है जिसमें शक्ति है – चंगा करने की शक्ति, आनंद देने की शक्ति, शांति देने की शक्ति, सभी नकारात्मक बंधनों को तोड़ने की शक्ति।
हम यह भी मानते हैं कि जब परमेश्वर का वचन हमारे दिलों में प्रवेश करता है, तब परमेश्वर का प्रेम हमारे जीवन में दिखाई देता है। हम और अधिक मसीह के समान हो जाते हैं। हम अधिक प्रेममय और क्षमाशील हो जाते हैं। हम अपने प्यारे परमेश्वर के समान बिना शर्त, प्यार के साथ सभी को प्यार करना शुरू करते हैं।


कर्म के बिना परमेश्वर का वचन व्यर्थ है। SAIF Church दूसरों के साथ परमेश्वर के प्रेम को बाँटना पसंद करता है। हम सब भले ही इंसानों की नजर में अलग-अलग क्यों न हों लेकिन परमेश्वर की नजर में – हम सब एक हैं। हम सभी अनमोल और प्रिय हैं।
और परमेश्वर के इसी वचन पर SAIF Church आधारित है –

मेरी दृष्टि में तू अनमोल और प्रतिष्ठित ठहरा है
और मैं तुझ से प्रेम रखता हूं,
इस कारण मैं तेरी सन्ती मनुष्यों को और
तेरे प्राण के बदले में राज्य राज्य के लोगों को दे दूंगा।
– यशायाह 43:4
हम मसीह में हमारे SAIF परिवार में शामिल होने के लिए आपका स्वागत करते हैं | परमेश्वर आपको आशीष दें और हमारे स्वर्गीय पिता के साथ घनिष्ठ और गहरा संबंध बनाने में आपकी मदद करें।

Leaders
Abhijeet Lakra
+65-9105 7142
Anu Lakra
+65-9105 7143

चाय और नाश्ते के संगती @ 2-4 PM
आराधना, संगति और परमेश्वर के वचन का समय @ 4 PM से















गवाहियों का समय






South Asian International Fellowship
Location
1 Pemimpin Drive,
#11-07
Singapore 576151
Visit us
1 Pemimpin Dr, #11 07, Singapore 576151
Service Timing
Sunday 2pm-4pm (Tea & Snacks Fellowship)
Sunday 4pm-6pm (Hindi Service)
Sunday 6pm onwards (Dinner Fellowship)
Contact
(+65) 9105-7142, (+65) 9105 7143
contact@yeshu.one
Gallery
















