Featured

सिंगापुर में हिंदी चर्च/ Hindi Church in Singapore

South Asian International Fellowship

चाहे आप लंबे समय से सिंगापुर में रह रहे हों या हाल ही में छोटी अवधि या लंबी अवधि की यात्रा पर सिंगापुर आए हों –
यदि आप मसीह में साथी भाइयों और बहनों के साथ संगति करने के लिए हिंदी भाषा के चर्च की तलाश कर रहे हैं –
हम आपको सिंगापुर में South Asian International Fellowship के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं।

South Asian International Fellowship या SAIF Church की चार भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में अपनी सेवाएं हैं।

SAIF हिंदी फेलोशिप (SAIF Hindi Fellowship) उन सभी का स्वागत करता है जो हमारे जीवित ईश्वर की आराधना आत्मा और सच्चाई से हिंदी भाषा में करना चाहते हैं। यदि आप हिंदी भाषा में सहज हैं और यदि आप हिंदी भाषा में परमेश्वर के वचन से अधिक जुड़ाव महसूस करते हैं – तो हम आपका स्वागत करते हैं।

SAIF Hindi Fellowship परमेश्वर में विनम्रता के साथ और परमेश्वर के वचन पर आधारित संगती और बढ़ने का स्थान है। परमेश्वर का वचन जीवित है और वह कभी पुराना नहीं होता। हम मानते हैं कि यह किसी मनुष्य के द्वारा नहीं, बल्कि यह परमेश्वर का वचन है जिसमें शक्ति है – चंगा करने की शक्ति, आनंद देने की शक्ति, शांति देने की शक्ति, सभी नकारात्मक बंधनों को तोड़ने की शक्ति।

हम यह भी मानते हैं कि जब परमेश्वर का वचन हमारे दिलों में प्रवेश करता है, तब परमेश्वर का प्रेम हमारे जीवन में दिखाई देता है। हम और अधिक मसीह के समान हो जाते हैं। हम अधिक प्रेममय और क्षमाशील हो जाते हैं। हम अपने प्यारे परमेश्वर के समान बिना शर्त, प्यार के साथ सभी को प्यार करना शुरू करते हैं।

कर्म के बिना परमेश्वर का वचन व्यर्थ है। SAIF Church दूसरों के साथ परमेश्वर के प्रेम को बाँटना पसंद करता है। हम सब भले ही इंसानों की नजर में अलग-अलग क्यों न हों लेकिन परमेश्वर की नजर में – हम सब एक हैं। हम सभी अनमोल और प्रिय हैं।

और परमेश्वर के इसी वचन पर SAIF Church आधारित है –

मेरी दृष्टि में तू अनमोल और प्रतिष्ठित ठहरा है
और मैं तुझ से प्रेम रखता हूं,
इस कारण मैं तेरी सन्ती मनुष्यों को और
तेरे प्राण के बदले में राज्य राज्य के लोगों को दे दूंगा।
– यशायाह 43:4

हम मसीह में हमारे SAIF परिवार में शामिल होने के लिए आपका स्वागत करते हैं | परमेश्वर आपको आशीष दें और हमारे स्वर्गीय पिता के साथ घनिष्ठ और गहरा संबंध बनाने में आपकी मदद करें।


Leaders

Abhijeet Lakra
+65-9105 7142

Anu Lakra
+65-9105 7143
चाय और नाश्ते के संगती @ 2-4 PM

आराधना, संगति और परमेश्वर के वचन का समय @ 4 PM से



गवाहियों का समय


South Asian International Fellowship
1 Pemimpin Drive,
#11-07
Singapore 576151

Location

Visit us

1 Pemimpin Dr, #11 07, Singapore 576151

Service Timing

Sunday 2pm-4pm (Tea & Snacks Fellowship)

Sunday 4pm-6pm (Hindi Service)

Sunday 6pm onwards (Dinner Fellowship)

Contact

(+65) 9105-7142, (+65) 9105 7143
contact@yeshu.one

Gallery

Featured

आज का वचन ~ 20-01-2022

क्या ही धन्य है वह पुरूष
जो दुष्टों की युक्ति पर नहीं चलता,
और न पापियों के मार्ग में खड़ा होता;
और न ठट्ठा करने वालों की
मण्डली में बैठता है !
– भजन संहिता 1:1

क्या ही धन्य है वह पुरूष

जो दुष्टों की युक्ति पर नहीं चलता,

और न पापियों के मार्ग में खड़ा होता;

और न ठट्ठा करने वालों की मण्डली में बैठता है!

भजन संहिता – अध्याय 1

आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

किंग जेम्स बाइबिल में

788,258 शब्द,

31,102 छंद,

1,189 अध्याय

और

66 पुस्तकें हैं।


आज के वचन पर आधारित एक एक गीत


उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

आपके पास कितना पैसा है,
इस बात से परमेश्वर आपको नहीं आंकेंगे,


लेकिन इससे की आपका चरित्र
परमेश्वर के स्वरुप में कितना है |


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआज के लिए एक आशीषित कथन

“प्रत्येक विश्वासी के पास

दुनिया को प्रकट करने के लिए

परमेश्वर की बुद्धि का कुछ अनूठा पहलू होता है –

और वह इसे अपनी गवाही से प्रकट करता है।”

– डेरेक प्रिंस


Featured

आज के लिए – परमेश्वर का वचन

परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएंगे, वे उकाबों की नाईं उड़ेंगे, वे दौड़ेंगे और श्रमित न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे॥

– यशायाह 40:31

आज के वचन के अनुरूप एक गीत

Online Prayer Call

Hindi Church in Singapore

South Asian International Fellowship

Whether you have been living in Singapore for a long time or have recently arrived to Singapore on a short term or long term visit –

If you are looking for Hindi language Church to have fellowship with fellow brothers and sisters in Christ –

We would like to invite you to the South Asian International Fellowship in Singapore.

South Asian International Fellowship or SAIF Church has its services in four languages – English, Hindi, Tamil and Telugu.

SAIF Hindi Fellowship welcomes all who would love to worship our Living God in Spirit and in Truth, in Hindi language. If you are comfortable in Hindi language and if you feel more connected to the Word of God in Hindi language – we welcome you.

SAIF Hindi Fellowship is a place to worship and grow in Lord with humility and based on the Word of God. The Word of God is living and it never grows old. We believe that it’s not men but it’s the Word of God that has power – power to heal, power to give joy, power to give peace, power to break all bondages.

We also believe that when the Word of God enters our hearts, then love of God is visible through our lives. We become more like Christ. We become more loving and forgiving. We start loving all with the same unconditional love of our loving God.

The Word of God without action is meaningless. SAIF Church loves to share the love of God with others. We all may be coming from different backgrounds in human eyes but in God’s eyes – we all are the same. We all are precious and loved.

All these forms the vision of SAIF Church –

Since you are precious and honored in my sight,
and because I love you,
I will give people in exchange for you,
nations in exchange for your life.
– Isaiah 43:4

We welcome you to join our family in Christ and may God bless you and help you build a closer and deeper relationship with our Heavenly Father.


Leaders

Abhijeet Lakra
+65-9105 7142

Anu Lakra
+65-9105 7143
Tea & Snacks Fellowship @ 2-4 PM

Service, Worship & the Word @ 4 PM onwards



South Asian International Fellowship
1 Pemimpin Drive,
#11-07
Singapore 576151

location

Join us

1 Pemimpin Drive, #11-07 Singapore 576151

Service Timings

Tea & Snacks Fellowship: Sunday 2pm-4pm

Service: Sunday: 4pm -6pm

Dinner Fellowship: 6pm onwards

Contact

Phone: (+65) 9105 7142, (+65) 9105 7143
Email: contact@yeshu.one


Gallery

मसीही प्रोत्साहन ~ परमेश्वर की व्यवस्था

हर दिन की शुरुआत परमेश्वर के प्रोत्साहन के साथ

“तेरी व्यवस्था से प्रीति रखने वालों को बड़ी शान्ति होती है;

और उन को कुछ ठोकर नहीं लगती।”

भजन संहिता‬ ‭119:165

आप के लिये बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

क्या आप उन सात चीज़ों को जानते हैं जिनसे परमेश्वर घृणा करता है?

सात चीजें जिनसे यहोवा घृणा करता है

“छ: वस्तुओं से यहोवा बैर रखता है, वरन सात हैं जिन से उस को घृणा है

1 अर्थात घमण्ड से चढ़ी हुई आंखें,

2 झूठ बोलने वाली जीभ,

3 और निर्दोष का लोहू बहाने वाले हाथ,

4 अनर्थ कल्पना गढ़ने वाला मन,

5 बुराई करने को वेग दौड़ने वाले पांव,

6 झूठ बोलने वाला साक्षी

7 और भाइयों के बीच में झगड़ा उत्पन्न करने वाला मनुष्य।”
‭‭- नीतिवचन‬ ‭6:16-19


वचन पर आधारित एक गीत


उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आप के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

यदि आप अपने बच्चों को यह नहीं सिखाते हैं कि परमेश्वर कौन है,
तो कोई और उन्हें वह सब कुछ सिखा देगा
जो परमेश्वर नहीं हैं।


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआप के लिए एक आशीषित कथन

“समस्या और समाधान के बीच सबसे छोटी दूरी
आपके घुटनों और फर्श के बीच की दूरी है”
– चार्ल्स स्टेनली

आपको ये प्रकाशन कैसा लग रहा है? Comments में ज़रूर बताएँ।

हमारे Facebook Page को Like करने के लिए नीचे जाएं

और सभी प्रकाशन की जानकारी सबसे पहले हासिल करें।

आज का प्रोत्साहन ~ 06-02-2022

हर दिन की शुरुआत परमेश्वर के प्रोत्साहन के साथ

“क्योंकि हम उसके बनाए हुए हैं;

और मसीह यीशु में उन भले कामों के लिये सृजे गए

जिन्हें परमेश्वर ने पहिले से हमारे करने के लिये तैयार किया॥”

इफिसियों‬ ‭2:10

आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

क्या आप जानते हैं बाइबिल के अनुसार परमेश्वर की ओर से कितने वर्ष तक कुछ न सुना गया था?

400 वर्ष

मलाकी की भविष्यवाणियों और नए नियम के शुरुआत के बीच लगभग 400 वर्ष थे।

इन्हें “मौन वर्ष” कहा जाता है क्योंकि इस समय के दौरान परमेश्वर की ओर से कोई प्रेरित वचन नहीं कहे गए थे।

लेकिन इस दौरान, बड़े राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक परिवर्तन हुए जिन्होंने दुनिया को यीशु मसीह के आगमन के लिए तैयार किया।

राजनीतिक परिवर्तन: फिलिस्तीन पर शासन करने वाले पांच राष्ट्रों ने राज्य किया: फारस, ग्रीस, मिस्र, सीरिया और रोम।

सांस्कृतिक परिवर्तन: बहुत सी चीजें घटित हुईं जिन्होंने यीशु मसीह की सेवकाई और नए नियम के लेखन के लिए सही समय बनाया। उदाहरण के लिए, यूनानी भाषा दुनिया भर में फैली, एक आम भाषा प्रदान करते हुए, और रोमन काल ने अभूतपूर्व शांति, शानदार राजमार्गों और सामान कानूनों का समय प्रदान किया – जिसने पहली शताब्दी की कलिस्या द्वारा सुसमाचार के प्रसार में सहायता की।

धार्मिक परिवर्तन: यहूदियों ने कानून से एक नया उत्साह विकसित किया। परिणामस्वरूप, फरीसियों, सदूकियों और शास्त्रियों सहित कई नए दलों का उदय हुआ। और नए संस्थान स्थापित किए गए, जिनमें आराधनालय और महासभा शामिल हैं।

इन सभी परिवर्तनों ने लंबे समय से प्रतीक्षित मसीहा, यीशु मसीह के “समय की परिपूर्णता में” आने के लिए मंच तैयार किया (गलतियों 4:4)

परन्तु जब समय पूरा हुआ, तो परमेश्वर ने अपने पुत्र को भेजा, जो स्त्री से जन्मा, और व्यवस्था के आधीन उत्पन्न हुआ।

गलातियों 4:4

आज के वचन पर आधारित एक गीत

मेरा कल तेरे हाथो में था
आज तेरे हाथो में है
कल तेरे हाथो में हैं प्रभु
तेरी मर्जी पूरी हो मेरे येशु

उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

अगर आप हवाई जहाज के पायलट पर भरोसा कर सकते हैं,
अगर आप जहाज के कप्तान पर भरोसा कर सकते हैं,
अगर आप बस के ड्राइवर पर भरोसा कर सकते हैं,
तो आप उस जीवित परमेश्वर पर भरोसा क्यों नहीं कर सकते
जिसके पास सभी चीजों का अधिकार है?


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआज के लिए एक आशीषित कथन

“अगर आप उड़ नहीं सकते, तो दौड़ें।
अगर आप दौड़ नहीं सकते हैं, तो चलें।
अगर आप चल नहीं सकते है, तो रेंगें।
लेकिन जो भी करें, आगे बढ़ते जाएं।”
– मार्टिन लूथर किंग जूनियर।

आपको ये दैनिक प्रकाशन कैसा लग रहा है? Comments में ज़रूर बताएँ।

हमारे Facebook Page को Like करने के लिए नीचे जाएं

और सभी प्रकाशन की जानकारी सबसे पहले हासिल करें।

आज का प्रोत्साहन ~ 05-02-2022

हर दिन की शुरुआत परमेश्वर के प्रोत्साहन के साथ

“और अब, हे इस्राएल, तेरा परमेश्वर यहोवा तुझ से इसके सिवाय और क्या चाहता है, कि तू अपने परमेश्वर यहोवा का भय मानें, और उसके सारे मार्गों पर चले, उस से प्रेम रखे, और अपने पूरे मन और अपने सारे प्राण से उसकी सेवा करे, और यहोवा की जो जो आज्ञा और विधि मैं आज तुझे सुनाता हूं उन को ग्रहण करे, जिस से तेरा भला हो?”

व्यवस्थाविवरण‬ ‭10:12-13‬

आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

बाइबल के अनुसार, क्या आप यीशु मसीह के द्वारा किए गए अंतिम आश्चर्यकर्म को जानते हैं?

मलखुस की चंगाई यीशु मसीह के क्रूस पर चढ़ायें जाने से पहले का अंतिम आश्चर्यकर्म था। गतसमनी के बगीचे वाले दृश्य के दौरान शमौन पतरस ने महायाजक के सेवक मलखुस का कान काट दिया था।

“शमौन पतरस ने तलवार, जो उसके पास थी, खींची और महायाजक के दास पर चलाकर, उसका दाहिना कान उड़ा दिया, उस दास का नाम मलखुस था।”

‭‭यूहन्ना‬ ‭18:10

लुका 22, पद 51-53 में यों लिखा है –

“इस पर यीशु ने कहा; अब बस करो: और उसका कान छूकर उसे अच्छा किया।”

लुका 22:51-53

यह चंगाई आखिरी आश्चर्यकर्म था जिसे यीशु मसीह ने सूली पर चढ़ायें जाने से पहले किया था।


आज के वचन पर आधारित एक गीत


उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

परमेश्वर वो नहीं है जो आप सोचते हैं कि वह है।

बल्कि, परमेश्वर वो है जो वह कहता है कि वह है!


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआज के लिए एक आशीषित कथन

विश्वास हर चीज को संभव बनाता है…
प्यार हर चीज को आसान बना देता है।
– ड्वाइट एल मूडी

आपको ये दैनिक प्रकाशन कैसा लग रहा है? Comments में ज़रूर बताएँ।

हमारे Facebook Page को Like करने के लिए नीचे जाएं

और सभी प्रकाशन की जानकारी सबसे पहले हासिल करें।

आज का प्रोत्साहन ~ 04-02-2022

हर दिन की शुरुआत परमेश्वर के प्रोत्साहन के साथ

“परन्तु बात तो यह है, कि जो थोड़ा बोता है वह थोड़ा काटेगा भी; और जो बहुत बोता है, वह बहुत काटेगा।”

2 कुरिन्थियों‬ ‭9:6

आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

क्या आपको पता है बाइबल में किस इंसान को परमेश्वर का मित्र कहा गया है?

परमेश्वर का वचन से यशायह 41:8 में पता चलता है कि “अब्राहम” को परमेश्वर का मित्र कह कर सम्बोधित किया गया है।

“हे मेरे दास इस्राएल, हे मेरे चुने हुए याकूब, हे मेरे मित्र अब्राहम के वंश;”

‭‭- यशायाह‬ ‭41:8


आज के वचन पर आधारित एक गीत


उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

अंत में, आपने जो हासिल किया है

उसके लिए आपको याद नहीं किया जाएगा,

बल्कि आपने जो दिया है उसके लिए याद किया जाएगा।


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआज के लिए एक आशीषित कथन

परमेश्वर आपको इस कदर प्रेम करते हैं
की उन्होंने सब कुछ बहुत आसान कर दिया है।
आपको बस एक ही चीज़ करनी है – विश्वास।

– स्मिथ विगेल्ज़्वर्थ


आपको ये दैनिक प्रकाशन कैसा लग रहा है? Comments में ज़रूर बताएँ।

हमारे Facebook Page को Like करने के लिए नीचे जाएं

और सभी प्रकाशन की जानकारी सबसे पहले हासिल करें।

आज का प्रोत्साहन ~ 03-02-2022

हर दिन की शुरुआत परमेश्वर के प्रोत्साहन के साथ

“लोप करने नहीं, परन्तु पूरा करने आया हूं, क्योंकि मैं तुम से सच कहता हूं, कि जब तक आकाश और पृथ्वी टल न जाएं, तब तक व्यवस्था से एक मात्रा या बिन्दु भी बिना पूरा हुए नहीं टलेगा।”

मत्ती‬ ‭5:18

आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

बाइबल में किसके बारे में लिखा है की वो परमेश्वर के मन के अनुसार था?

दाऊद के बारे में ऐसा कहा गया है

“परन्तु अब तेरा राज्य बना न रहेगा; यहोवा ने अपने लिये एक ऐसे पुरूष को ढूंढ़ लिया है जो उसके मन के अनुसार है; और यहोवा ने उसी को अपनी प्रजा पर प्रधान होने को ठहराया है, क्योंकि तू ने यहोवा की आज्ञा को नहीं माना॥”

1 शमूएल‬ ‭13:14

आज के वचन पर आधारित एक गीत


उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

परमेश्वर जंजीर तोड़ते हैं

अपने वायदे नहीं।


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआज के लिए एक आशीषित कथन

हर दिन परमेश्वर की ओर से एक उपहार है।

हर दिन उस उपहार को देने वाले

परमेश्वर पर ध्यान देना सीखें

और उस उपहार का आनंद लें!

जॉयस मेयर


आपको ये दैनिक प्रकाशन कैसा लग रहा है? Comments में ज़रूर बताएँ।

हमारे Facebook Page को Like करने के लिए नीचे जाएं और सभी प्रकाशन की जानकारी सबसे पहले हासिल करें।

आज का प्रोत्साहन ~ 02-02-2022

हर दिन की शुरुआत परमेश्वर के प्रोत्साहन के साथ

मुश्किलों के तूफ़ान चाहे दाएं से आएं या बाएं से, ऊपर से या नीचे से। जान लें की परमेश्वर का ये वायदा है की वो आपको चारों ओर से आपके लिए छुटकारा निकलेगा। क्या आप विश्वास करते हैं? कुछ और करने की जरुरत नहीं है। सिर्फ विश्वास करें और परमेश्वर उद्धार के कार्य को होते हुए देखें।

आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

क्या आप मरकुस के सुसमाचार के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं?

1 – यह सबसे छोटा सुसमाचार पुस्तक है

मूल-भाषा में शब्द गणना की तुलना इस प्रकार है –

  • लुका: 19,482 शब्द
  • मत्ती: 18,346 शब्द
  • यहुन्ना: 15,634 शब्द
  • मरकुस: 11,304 शब्द
2 – इस में सभी घटनाओं को काफी तेज़ी से बताया गया है (Action Packed)

मरकुस “तुरन्त” शब्द का प्रयोग अपने सुसमाचार में 40 से अधिक बार करता है— केवल अध्याय एक में ही 12 बार (अन्य भाषाओँ में) और 10 बार हिंदी भाषा में।

3 – मरकुस रचित सुसमाचार की पुस्तक में एक अद्वितीय दृष्टान्त भी हैं।

यह दृष्टान्त किसी और सुसमाचार की पुस्तक में नहीं पाया जाता है। “भूमि पर बीज छींटने का दृष्टान्त” केवल मरकुस 4:26 से 29 में पाया जाता है।

4 – इस पुस्तक में यीशु मसीह की वंशावली के बारे में नहीं लिखा गया है।

5 – मरकुस रचित सुसमाचार में 20 आश्चर्यकर्मों को लिखा गया है।

बाइबिल में यीशु मसीह के द्वारा किए गए आश्चर्यकर्मों सबसे अधिक यहीं दर्ज किये गए हैं।


आज के वचन पर आधारित एक गीत


उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

विश्वास चीजों को आसान नहीं बनाता है।

यह चीजों को संभव बनाता है।

इंस्टेंट कॉफी (Instant Coffee) आसान हो सकती है और हो सकता ये दुनिया का भी सुझाव हो। लेकिन परमेश्वर में हमें चाहिए की हम अपना सर्वश्रेष्ठ करें और फिर विश्वास करें की बाकी का कार्य परमेश्वर संभव करेंगे।


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआज के लिए एक आशीषित कथन

धीरज केवल प्रतीक्षा करने की क्षमता नहीं है – मगर यह है कि हम प्रतीक्षा करते समय कैसे व्यवहार करते हैं।

– जॉयस मेयर

yeshu.one

आप कितने धीरजवन्त हैं इसका पता तब नहीं चलता है, जब आपके जीवन में की सभी चीजें अच्छी चल रहीं हो। मगर धीरज का असली पता तब चलता है जब चीजें हमारी मर्जी का अनुसार न हों, लोग हमारे मर्जी के अनुसार न कर रहे हों, कुछ भी वैसा न हो रहा हो जैसा की आप चाहते हों।

यही वो समय है जब लोग मसीह को आपके जीवन से देख सकते हैं।
हे परमेश्वर पिता, हमारे अंदर धीरज के बढ़ती कर। हमें तूफानों में भी शांत हो कर आपकी ओर निगाहें करना सीखा। यीशु मसीह के नाम में, हमारी प्रार्थना सुन। आमीन।


आपको ये दैनिक प्रकाशन कैसा लग रहा है? Comments में ज़रूर बताएँ।

हमारे Facebook को Like करने के लिए नीचे जाएं और सभी प्रकाशन की जानकारी सबसे पहले हासिल करें।

आज का प्रोत्साहन ~ 01-02-2022

हर दिन की शुरुआत परमेश्वर के प्रोत्साहन के साथ

अभी कुछ हफ्ते पहले, हमने क्रिसमस मनाया – जिसका अर्थ है यीशु मसीह का जन्म। यीशु मसीह का जन्म एक विशेष कारण से हुआ था। वह स्वर्ग छोड़कर किसी विशेष व्यक्ति के लिए इस पृथ्वी पर आये थे। और वह खास व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि आप और हम हैं। उनका जमन एक विशेष कार्य के लिए हुआ था। और वो विशेष कार्य था – हमें हमारे पापों से बचाना। हमारा उद्धार करना। इसलिए वह हमारा उद्धारकर्ता है।

याद रखें, परमेश्वर का वचन यो कहता है –

और किसी दूसरे के द्वारा उद्धार नहीं; क्योंकि स्वर्ग के नीचे मनुष्यों में और कोई दूसरा नाम नहीं दिया गया, जिस के द्वारा हम उद्धार पा सकें॥

– प्रेरितों के काम 4:12

आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

मत्ती रचित सुसमाचार हमें क्या बताती है?

मत्ती रचित सुसमाचार” के बारे में यूँ कहा जाता है की इसे एक यहूदी ने दूसरे यहूदियों के लिए लिखा है। इस पुस्तक में पुराने नियम के माध्यम से यीशु मसीह के जन्म और जीवन के बारे में लिखा गया है। हम देख पाएंगे की कैसे मूसा की व्यवस्था में, भविष्यवक्ताओं और अन्य परिचित यहूदियों के द्वारा – कैसे यीशु मसीह के जन्म के बारे में भविष्वाणी की गयी थी। और वो सब कैसे शब्द ब शब्द पूरा भी होता है।

यीशु मसीह हमारे मसीहा हैं। मत्ती रचित सुसमाचार में इस चीज को ज़ोर देकर लिखा गया –

यीशु मसीह


परमेश्वर का पुत्र है।
राजाओं का राजा है ।
हमारा उद्धारकर्ता है

जिसका हमें वायदा किया गया था।

मत्ती रचित सुसाचर का सारांश

  • यीशु मसीह का जन्म और महत्त्व (मत्ती 1-2)
  • यीशु मसीह की शिक्षा और सेवकाई (मत्ती 3-7)
  • यीशु मसीह के आश्चर्यकर्म (मत्ती 8–9)
  • यीशु ने अपने चेलों को भेजा (मत्ती 10)
  • यीशु को अस्वीकार किया गया (मत्ती 11-12)
  • स्वर्ग के राज्य के दृष्टान्त (मत्ती 13:1-52)
yeshu.one

मत्ती रचित सुसाचर का सारांश

  • यीशु को परमेश्वर के पुत्र के रूप में प्रकट किया जाना (मत्ती 13:53-17:27)
  • परमेश्वर के राज्य में कौन महान है? (मत्ती 18)
  • लोग यीशु के शासन को ग्रहण करने के लिए संघर्ष करते हैं (मत्ती 19–23)
  • आने वाले राज्य में न्याय की शिक्षाएं (मत्ती 24-25)
  • यीशु का बलिदान, विजय और अपने शिष्यों को आज्ञा (मत्ती 26-27)
yeshu.one

आज के वचन पर आधारित एक गीत


उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

विश्वास अदृश्य को देखता है,

अविश्वसनीय में विश्वास करता है,

असंभव को प्राप्त करता है।

अखबार क्या कहती है? आपके मालिक (boss) क्या कहते हैं? आपकी बड़ी बड़ी शिक्षा क्या कहती है? आपका विश्लेषण क्या कहता है? यह मायने नहीं रखता।

मायने यह रखता है कि परमेश्वर क्या कहता है और परमेश्वर का वचन हमसे क्या कहता है?

याद रखें कि परमेश्वर का वचन आपसे और मुझसे स्पष्ट स्पष्ट मत्ती 19:6 में यों कहता है –

यीशु ने उन की ओर देखकर कहा,

मनुष्यों से तो यह नहीं हो सकता,

परन्तु परमेश्वर से सब कुछ हो सकता है।

मत्ती 19:6

यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआज के लिए एक आशीषित कथन

“यीशु मसीह के अलावा, हम नहीं जानते कि हमारा जीवन क्या है, न हमारी मृत्यु, न परमेश्वर, न ही खुद को।”

– ब्लेज़ पास्कल

yeshu.one

अगर गिलास पहले से भरा हो, तो उसमें और कुछ नहीं भरा जा सकता। यदि हम पहले से ही संसार के विचारों से, संसार की वस्तुओं से भरे हुए हो। तो हम आगे कभी भी परमेश्वर के अभिषेक और परमेश्वर के वचन से नहीं भरे जा सकते हैं। आईये, आज खुद को खाली करें। परमेश्वर और उसके वचन को अपने जीवन में भरने दें। तब, आप उसके कार्यों को अपने जीवनों में महिमामय रूप से प्रकट होते हुए देखने पाएंगे।


आपको ये दैनिक प्रकाशन कैसा लग रहा है? Comments में ज़रूर बताएँ।

हमारे Facebook को Like करने के लिए नीचे जाएं और सभी प्रकाशन की जानकारी सबसे पहले हासिल करें।