विलियम टिंडेल अंग्रेजी संस्करण में बाइबिल को छापने वाले पहले व्यक्ति हैं।
चूंकि कैथोलिक चर्च का मानना था कि लैटिन से अंग्रेजी में बाइबिल का अनुवाद करने से गलत व्याख्या हो सकती है, विलियम टिंडेल को नए नियम के पहले मुद्रित संपादित संस्करण (printed edited version) के निर्माण के लिए जला दिया गया था।
सब प्रकार की कड़वाहट और प्रकोप और क्रोध, और कलह, और निन्दा सब बैरभाव समेत तुम से दूर की जाए।
और एक दूसरे पर कृपाल, और करूणामय हो, और जैसे परमेश्वर ने मसीह में तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी एक दूसरे के अपराध क्षमा करो॥
इफिसियों 4:31-32
यदि हम अपने पापों को मान लें,
तो वह हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में
विश्वासयोग्य और धर्मी है।
– 1 यूहन्ना 1:9
WWW.YESHU.ONE
यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है।
1 यूहन्ना 1:9
जो दूसरे के अपराध को ढांप देता,वह प्रेम का खोजी ठहरता है,
परन्तु जो बात की चर्चा बार बार करता है,
वह परम मित्रों में भी फूट करा देता है।
– नीतिवचन 17:9
WWW.YESHU.ONE
जो दूसरे के अपराध को ढांप देता, वह प्रेम का खोजी ठहरता है, परन्तु जो बात की चर्चा बार बार करता है, वह परम मित्रों में भी फूट करा देता है।
नीतिवचन 17:9
इसलिये यदि तुम मनुष्य के अपराध क्षमा करोगे,
तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हें क्षमा करेगा।
– मत्ती 6:14
WWW.YESHU.ONE
इसलिये यदि तुम मनुष्य के अपराध क्षमा करोगे, तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हें क्षमा करेगा।
मत्ती 6:14
उसने हमारे पापों के अनुसार हम से व्यवहार नहीं किया, और न हमारे अधर्म के कामों के अनुसार हम को बदला दिया है।
जैसे आकाश पृथ्वी के ऊपर ऊंचा है,
वैसे ही उसकी करूणा उसके डरवैयों के ऊपर प्रबल है।
उदयाचल अस्ताचल से जितनी दूर है,
उसने हमारे अपराधों को हम से उतनी ही दूर कर दिया है।
जैसे पिता अपने बालकों पर दया करता है,
वैसे ही यहोवा अपने डरवैयों पर दया करता है।
क्योंकि वह हमारी सृष्टि जानता है;
और उसको स्मरण रहता है कि मनुष्य मिट्टी ही है॥
– भजन संहिता 103:10-14
WWW.YESHU.ONE
उसने हमारे पापों के अनुसार हम से व्यवहार नहीं किया, और न हमारे अधर्म के कामों के अनुसार हम को बदला दिया है।
जैसे आकाश पृथ्वी के ऊपर ऊंचा है, वैसे ही उसकी करूणा उसके डरवैयों के ऊपर प्रबल है।
उदयाचल अस्ताचल से जितनी दूर है, उसने हमारे अपराधों को हम से उतनी ही दूर कर दिया है।
जैसे पिता अपने बालकों पर दया करता है, वैसे ही यहोवा अपने डरवैयों पर दया करता है।
क्योंकि वह हमारी सृष्टि जानता है; और उसको स्मरण रहता है कि मनुष्य मिट्टी ही है॥
भजन संहिता 103:10-14
और यदि किसी को किसी पर दोष देने को कोई कारण हो,
तो एक दूसरे की सह लो, और एक दूसरे के अपराध क्षमा करो:
जैसे प्रभु ने तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी करो।
– कुलुस्सियों 3:13
WWW.YESHU.ONE
और यदि किसी को किसी पर दोष देने को कोई कारण हो, तो एक दूसरे की सह लो, और एक दूसरे के अपराध क्षमा करो: जैसे प्रभु ने तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी करो।
कुलुस्सियों 3:13
दोष मत लगाओ; तो तुम पर भी दोष नहीं लगाया जाएगा:
दोषी न ठहराओ, तो तुम भी दोषी नहीं ठहराए जाओगे:
क्षमा करो, तो तुम्हारी भी क्षमा की जाएगी।
– लूका 6:37
WWW.YESHU.ONE
दोष मत लगाओ; तो तुम पर भी दोष नहीं लगाया जाएगा:
दोषी न ठहराओ, तो तुम भी दोषी नहीं ठहराए जाओगे:
क्षमा करो, तो तुम्हारी भी क्षमा की जाएगी।
लूका 6:37
क्योंकि मैं उन के अधर्म के विषय मे दयावन्त हूंगा,
और उन के पापों को फिर स्मरण न करूंगा।
– इब्रानियों 8:12
WWW.YESHU.ONE
क्योंकि मैं उन के अधर्म के विषय मे दयावन्त हूंगा, और उन के पापों को फिर स्मरण न करूंगा।
इब्रानियों 8:12
परन्तु परमेश्वर हम पर अपने प्रेम की भलाई
इस रीति से प्रगट करता है,
कि जब हम पापी ही थे तभी मसीह हमारे लिये मरा।
– रोमियो 5:8
WWW.YESHU.ONE
परन्तु परमेश्वर हम पर अपने प्रेम की भलाई इस रीति से प्रगट करता है, कि जब हम पापी ही थे तभी मसीह हमारे लिये मरा।
रोमियो 5:8
तब यदि मेरी प्रजा के लोग जो मेरे कहलाते हैं, दीन हो कर प्रार्थना करें
और मेरे दर्शन के खोजी हो कर अपनी बुरी चाल से फिरें,
तो मैं स्वर्ग में से सुन कर उनका पाप क्षमा करूंगा
और उनके देश को ज्यों का त्यों कर दूंगा।
– 2 इतिहास 7:14
WWW.YESHU.ONE
तब यदि मेरी प्रजा के लोग जो मेरे कहलाते हैं, दीन हो कर प्रार्थना करें
और मेरे दर्शन के खोजी हो कर अपनी बुरी चाल से फिरें,
तो मैं स्वर्ग में से सुन कर उनका पाप क्षमा करूंगा और उनके देश को ज्यों का त्यों कर दूंगा।
2 इतिहास 7:14
तब पतरस ने पास आकर, उस से कहा,
हे प्रभु, यदि मेरा भाई अपराध करता रहे, तो मैं कितनी बार उसे क्षमा करूं, क्या सात बार तक?
यीशु ने उस से कहा, मैं तुझ से यह नहीं कहता, कि सात बार, वरन सात बार के सत्तर गुने तक।
– मत्ती 18:21-22
WWW.YESHU.ONE
तब पतरस ने पास आकर, उस से कहा, हे प्रभु, यदि मेरा भाई अपराध करता रहे, तो मैं कितनी बार उसे क्षमा करूं, क्या सात बार तक?
यीशु ने उस से कहा, मैं तुझ से यह नहीं कहता, कि सात बार, वरन सात बार के सत्तर गुने तक।
मत्ती 18:21-22
जहां तक हो सके, तुम अपने भरसक सब मनुष्यों के साथ मेल मिलाप रखो।
हे प्रियो अपना पलटा न लेना; परन्तु क्रोध को अवसर दो, क्योंकि लिखा है, पलटा लेना मेरा काम है, प्रभु कहता है मैं ही बदला दूंगा।
परन्तु यदि तेरा बैरी भूखा हो तो उसे खाना खिला; यदि प्यासा हो, तो उसे पानी पिला; क्योंकि ऐसा करने से तू उसके सिर पर आग के अंगारों का ढेर लगाएगा।
बुराई से न हारो परन्तु भलाई से बुराई का जीत लो॥
– रोमियो 12:18-21
WWW.YESHU.ONE
जहां तक हो सके, तुम अपने भरसक सब मनुष्यों के साथ मेल मिलाप रखो।
हे प्रियो अपना पलटा न लेना; परन्तु क्रोध को अवसर दो, क्योंकि लिखा है, पलटा लेना मेरा काम है, प्रभु कहता है मैं ही बदला दूंगा।
परन्तु यदि तेरा बैरी भूखा हो तो उसे खाना खिला; यदि प्यासा हो, तो उसे पानी पिला; क्योंकि ऐसा करने से तू उसके सिर पर आग के अंगारों का ढेर लगाएगा।
बुराई से न हारो परन्तु भलाई से बुराई का जीत लो॥
रोमियो 12:18-21
परन्तु मैं तुम से यह कहता हूं, कि बुरे का सामना न करना; परन्तु जो कोई तेरे दाहिने गाल पर थप्पड़ मारे, उस की ओर दूसरा भी फेर दे।
और यदि कोई तुझ पर नालिश करके तेरा कुरता लेना चाहे, तो उसे दोहर भी ले लेने दे।
और जो कोई तुझे कोस भर बेगार में ले जाए तो उसके साथ दो कोस चला जा।
– मत्ती 5:39-41
WWW.YESHU.ONE
परन्तु मैं तुम से यह कहता हूं, कि बुरे का सामना न करना; परन्तु जो कोई तेरे दाहिने गाल पर थप्पड़ मारे, उस की ओर दूसरा भी फेर दे।
और यदि कोई तुझ पर नालिश करके तेरा कुरता लेना चाहे, तो उसे दोहर भी ले लेने दे।
और जो कोई तुझे कोस भर बेगार में ले जाए तो उसके साथ दो कोस चला जा।
मत्ती 5:39-41
और जब कभी तुम खड़े हुए प्रार्थना करते हो,
तो यदि तुम्हारे मन में किसी की ओर से कुछ विरोध, हो तो क्षमा करो:
इसलिये कि तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हारे अपराध क्षमा करे॥
– मरकुस 11:25
WWW.YESHU.ONE
और जब कभी तुम खड़े हुए प्रार्थना करते हो, तो यदि तुम्हारे मन में किसी की ओर से कुछ विरोध, हो तो क्षमा करो: इसलिये कि तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हारे अपराध क्षमा करे॥
मैं यहोवा के पास गया, तब उसने मेरी सुन ली, और मुझे पूरी रीति से निर्भय किया।
जिन्होंने उसकी ओर दृष्टि की उन्होंने ज्योति पाई; और उनका मुंह कभी काला न होने पाया।
भजन संहिता 34:4-5
यहोवा परमेश्वर मेरी ज्योति और मेरा उद्धार है;
मैं किस से डरूं?
यहोवा मेरे जीवन का दृढ़ गढ़ ठहरा है,
मैं किस का भय खाऊं?
– भजन संहिता 27:1
WWW.YESHU.ONE
यहोवा परमेश्वर मेरी ज्योति और मेरा उद्धार है; मैं किस से डरूं? यहोवा मेरे जीवन का दृढ़ गढ़ ठहरा है, मैं किस का भय खाऊं?
भजन संहिता 27:1
चाहे मैं घोर अन्धकार से भरी हुई तराई में होकर चलूं,
तौभी हानि से न डरूंगा, क्योंकि तू मेरे साथ रहता है;
तेरे सोंटे और तेरी लाठी से मुझे शान्ति मिलती है॥
– भजन संहिता 23:4
WWW.YESHU.ONE
चाहे मैं घोर अन्धकार से भरी हुई तराई में होकर चलूं, तौभी हानि से न डरूंगा, क्योंकि तू मेरे साथ रहता है; तेरे सोंटे और तेरी लाठी से मुझे शान्ति मिलती है॥
भजन संहिता 23:4
परमेश्वर हमारा शरणस्थान और बल है,
संकट में अति सहज से मिलने वाला सहायक।
इस कारण हम को कोई भय नहीं चाहे पृथ्वी उलट जाए,
और पहाड़ समुद्र के बीच में डाल दिए जाएं;
चाहे समुद्र गरजे और फेन उठाए,
और पहाड़ उसकी बाढ़ से कांप उठें॥
– भजन संहिता 46:1-3
WWW.YESHU.ONE
परमेश्वर हमारा शरणस्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलने वाला सहायक।
इस कारण हम को कोई भय नहीं चाहे पृथ्वी उलट जाए, और पहाड़ समुद्र के बीच में डाल दिए जाएं;
चाहे समुद्र गरजे और फेन उठाए, और पहाड़ उसकी बाढ़ से कांप उठें॥
भजन संहिता 46:1-3
फिर उस ने अपने चेलों से कहा; इसलिये मैं तुम से कहता हूं,
अपने प्राण की चिन्ता न करो, कि हम क्या खाएंगे;
न अपने शरीर की कि क्या पहिनेंगे।
क्योंकि भोजन से प्राण, और वस्त्र से शरीर बढ़कर है।
कौवों पर ध्यान दो; वे न बोते हैं, न काटते;
न उन के भण्डार और न खत्ता होता है; तौभी परमेश्वर उन्हें पालता है;
तुम्हारा मूल्य पक्षियों से कहीं अधिक है।
तुम में से ऐसा कौन है,
जो चिन्ता करने से अपनी अवस्था में एक घड़ी भी बढ़ा सकता है?
इसलिये यदि तुम सब से छोटा काम भी नहीं कर सकते,
तो और बातों के लिये क्यों चिन्ता करते हो?
– लूका 12:22-26
WWW.YESHU.ONE
फिर उस ने अपने चेलों से कहा; इसलिये मैं तुम से कहता हूं, अपने प्राण की चिन्ता न करो, कि हम क्या खाएंगे; न अपने शरीर की कि क्या पहिनेंगे।
क्योंकि भोजन से प्राण, और वस्त्र से शरीर बढ़कर है।
कौवों पर ध्यान दो; वे न बोते हैं, न काटते; न उन के भण्डार और न खत्ता होता है; तौभी परमेश्वर उन्हें पालता है; तुम्हारा मूल्य पक्षियों से कहीं अधिक है।
तुम में से ऐसा कौन है, जो चिन्ता करने से अपनी अवस्था में एक घड़ी भी बढ़ा सकता है?
इसलिये यदि तुम सब से छोटा काम भी नहीं कर सकते, तो और बातों के लिये क्यों चिन्ता करते हो?
लूका 12:22-26
तू हियाव बान्ध और दृढ़ हो,
उन से न डर और न भयभीत हो;
क्योंकि तेरे संग चलने वाला तेरा परमेश्वर यहोवा है;
वह तुझ को धोखा न देगा और न छोड़ेगा।
– व्यवस्थाविवरण 31:6
WWW.YESHU.ONE
तू हियाव बान्ध और दृढ़ हो, उन से न डर और न भयभीत हो; क्योंकि तेरे संग चलने वाला तेरा परमेश्वर यहोवा है; वह तुझ को धोखा न देगा और न छोड़ेगा।
व्यवस्थाविवरण 31:6
क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर यहोवा, तेरा दहिना हाथ पकड़कर कहूंगा,
मत डर, मैं तेरी सहायता करूंगा॥
हे कीड़े सरीखे याकूब, हे इस्राएल के मनुष्यों, मत डरो!
यहोवा की यह वाणी है, मैं तेरी सहयता करूंगा;
इस्राएल का पवित्र तेरा छुड़ाने वाला है।
– यशायाह 41:13-14
WWW.YESHU.ONE
क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर यहोवा, तेरा दहिना हाथ पकड़कर कहूंगा, मत डर, मैं तेरी सहायता करूंगा॥
हे कीड़े सरीखे याकूब, हे इस्राएल के मनुष्यों, मत डरो! यहोवा की यह वाणी है, मैं तेरी सहयता करूंगा; इस्राएल का पवित्र तेरा छुड़ाने वाला है।
यशायाह 41:13-14
मनुष्य का भय खाना फन्दा हो जाता है,
परन्तु जो यहोवा पर भरोसा रखता है
वह ऊंचे स्थान पर चढ़ाया जाता है।
– नीतिवचन 29:25
WWW.YESHU.ONE
मनुष्य का भय खाना फन्दा हो जाता है, परन्तु जो यहोवा पर भरोसा रखता है वह ऊंचे स्थान पर चढ़ाया जाता है।
नीतिवचन 29:25
यहोवा के डरवैयों के चारों ओर
उसका दूत छावनी किए हुए उन को बचाता है।
– भजन संहिता 34:7
WWW.YESHU.ONE
यहोवा के डरवैयों के चारों ओर उसका दूत छावनी किए हुए उन को बचाता है।
भजन संहिता 34:7
क्योंकि परमेश्वर ने हमें भय की नहीं
पर सामर्थ, और प्रेम, और संयम की आत्मा दी है।
– 2 तीमुथियुस 1:7
WWW.YESHU.ONE
क्योंकि परमेश्वर ने हमें भय की नहीं पर सामर्थ, और प्रेम, और संयम की आत्मा दी है।
2 तीमुथियुस 1:7
प्रेम में भय नहीं होता,
वरन सिद्ध प्रेम भय को दूर कर देता है,
क्योंकि भय से कष्ट होता है,
और जो भय करता है,
वह प्रेम में सिद्ध नहीं हुआ।
– 1 यूहन्ना 4:18
WWW.YESHU.ONE
प्रेम में भय नहीं होता, वरन सिद्ध प्रेम भय को दूर कर देता है, क्योंकि भय से कष्ट होता है, और जो भय करता है, वह प्रेम में सिद्ध नहीं हुआ।
1 यूहन्ना 4:18
उदास मन दब जाता है,
परन्तु भली बात से वह आनन्दित होता है।
– नीतिवचन 12:25
WWW.YESHU.ONE
उदास मन दब जाता है, परन्तु भली बात से वह आनन्दित होता है।
नीतिवचन 12:25
जो बात वे कह रहे थे,
उस को यीशु ने अनसुनी करके,
आराधनालय के सरदार से कहा;
मत डर; केवल विश्वास रख।
– मरकुस 5:36
WWW.YESHU.ONE
जो बात वे कह रहे थे, उस को यीशु ने अनसुनी करके, आराधनालय के सरदार से कहा; मत डर; केवल विश्वास रख।
मरकुस 5:36
क्योंकि मैं निश्चय जानता हूं,
कि न मृत्यु, न जीवन, न स्वर्गदूत, न प्रधानताएं,
न वर्तमान, न भविष्य, न सामर्थ, न ऊंचाई,
न गहिराई और न कोई और सृष्टि,
हमें परमेश्वर के प्रेम से, जो हमारे प्रभु मसीह यीशु में है,
अलग कर सकेगी॥
– रोमियो 8:38-39
WWW.YESHU.ONE
क्योंकि मैं निश्चय जानता हूं, कि न मृत्यु, न जीवन, न स्वर्गदूत, न प्रधानताएं, न वर्तमान, न भविष्य, न सामर्थ, न ऊंचाई,
न गहिराई और न कोई और सृष्टि, हमें परमेश्वर के प्रेम से, जो हमारे प्रभु मसीह यीशु में है, अलग कर सकेगी॥रहे थे, उस को यीशु ने अनसुनी करके, आराधनालय के सरदार से कहा; मत डर; केवल विश्वास रख।
रोमियो 8:38-39
तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे बीच में है,
वह उद्धार करने में पराक्रमी है;
वह तेरे कारण आनन्द से मगन होगा,
वह अपने प्रेम के मारे चुपका रहेगा;
फिर ऊंचे स्वर से गाता हुआ तेरे कारण मगन होगा॥
– सपन्याह 3:17
WWW.YESHU.ONE
तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे बीच में है, वह उद्धार करने में पराक्रमी है; वह तेरे कारण आनन्द से मगन होगा, वह अपने प्रेम के मारे चुपका रहेगा; फिर ऊंचे स्वर से गाता हुआ तेरे कारण मगन होगा॥
सपन्याह 3:17
1 जो परमप्रधान के छाए हुए स्थान में बैठा रहे, वह सर्वशक्तिमान की छाया में ठिकाना पाएगा।
2 मैं यहोवा के विषय कहूंगा, कि वह मेरा शरणस्थान और गढ़ है; वह मेरा परमेश्वर है, मैं उस पर भरोसा रखूंगा।
3 वह तो तुझे बहेलिये के जाल से, और महामारी से बचाएगा;
4 वह तुझे अपने पंखों की आड़ में ले लेगा, और तू उसके पैरों के नीचे शरण पाएगा; उसकी सच्चाई तेरे लिये ढाल और झिलम ठहरेगी।
5 तू न रात के भय से डरेगा, और न उस तीर से जो दिन को उड़ता है,
6 न उस मरी से जो अन्धेरे में फैलती है, और न उस महारोग से जो दिन दुपहरी में उजाड़ता है॥
7 तेरे निकट हजार, और तेरी दाहिनी ओर दस हजार गिरेंगे; परन्तु वह तेरे पास न आएगा।
8 परन्तु तू अपनी आंखों की दृष्टि करेगा और दुष्टों के अन्त को देखेगा॥
9 हे यहोवा, तू मेरा शरण स्थान ठहरा है। तू ने जो परमप्रधान को अपना धाम मान लिया है,
10 इसलिये कोई विपत्ति तुझ पर न पड़ेगी, न कोई दु:ख तेरे डेरे के निकट आएगा॥
11 क्योंकि वह अपने दूतों को तेरे निमित्त आज्ञा देगा, कि जहां कहीं तू जाए वे तेरी रक्षा करें।
12 वे तुझ को हाथों हाथ उठा लेंगे, ऐसा न हो कि तेरे पांवों में पत्थर से ठेस लगे।
13 तू सिंह और नाग को कुचलेगा, तू जवान सिंह और अजगर को लताड़ेगा।
14 उसने जो मुझ से स्नेह किया है, इसलिये मैं उसको छुड़ाऊंगा; मैं उसको ऊंचे स्थान पर रखूंगा, क्योंकि उसने मेरे नाम को जान लिया है।
15 जब वह मुझ को पुकारे, तब मैं उसकी सुनूंगा; संकट में मैं उसके संग रहूंगा, मैं उसको बचा कर उसकी महिमा बढ़ाऊंगा।
16 मैं उसको दीर्घायु से तृप्त करूंगा, और अपने किए हुए उद्धार का दर्शन दिखाऊंगा॥ बीच में है, वह उद्धार करने में पराक्रमी है; वह तेरे कारण आनन्द से मगन होगा, वह अपने प्रेम के मारे चुपका रहेगा; फिर ऊंचे स्वर से गाता हुआ तेरे कारण मगन होगा॥
– भजन संहिता 91 : 1-16
WWW.YESHU.ONE
1 जोपरमप्रधान के छाए हुए स्थान में बैठा रहे, वह सर्वशक्तिमान की छाया में ठिकाना पाएगा।
2 मैं यहोवा के विषय कहूंगा, कि वह मेरा शरणस्थान और गढ़ है; वह मेरा परमेश्वर है, मैं उस पर भरोसा रखूंगा।
3 वह तो तुझे बहेलिये के जाल से, और महामारी से बचाएगा;
4 वह तुझे अपने पंखों की आड़ में ले लेगा, और तू उसके पैरों के नीचे शरण पाएगा; उसकी सच्चाई तेरे लिये ढाल और झिलम ठहरेगी।
5 तू न रात के भय से डरेगा, और न उस तीर से जो दिन को उड़ता है,
6 न उस मरी से जो अन्धेरे में फैलती है, और न उस महारोग से जो दिन दुपहरी में उजाड़ता है॥
7 तेरे निकट हजार, और तेरी दाहिनी ओर दस हजार गिरेंगे; परन्तु वह तेरे पास न आएगा।
8 परन्तु तू अपनी आंखों की दृष्टि करेगा और दुष्टों के अन्त को देखेगा॥
9 हे यहोवा, तू मेरा शरण स्थान ठहरा है। तू ने जो परमप्रधान को अपना धाम मान लिया है,
10 इसलिये कोई विपत्ति तुझ पर न पड़ेगी, न कोई दु:ख तेरे डेरे के निकट आएगा॥
11 क्योंकि वह अपने दूतों को तेरे निमित्त आज्ञा देगा, कि जहां कहीं तू जाए वे तेरी रक्षा करें।
12 वे तुझ को हाथों हाथ उठा लेंगे, ऐसा न हो कि तेरे पांवों में पत्थर से ठेस लगे।
13 तू सिंह और नाग को कुचलेगा, तू जवान सिंह और अजगर को लताड़ेगा।
14 उसने जो मुझ से स्नेह किया है, इसलिये मैं उसको छुड़ाऊंगा; मैं उसको ऊंचे स्थान पर रखूंगा, क्योंकि उसने मेरे नाम को जान लिया है।
15 जब वह मुझ को पुकारे, तब मैं उसकी सुनूंगा; संकट में मैं उसके संग रहूंगा, मैं उसको बचा कर उसकी महिमा बढ़ाऊंगा।
16 मैं उसको दीर्घायु से तृप्त करूंगा, और अपने किए हुए उद्धार का दर्शन दिखाऊंगा॥ बीच में है, वह उद्धार करने में पराक्रमी है; वह तेरे कारण आनन्द से मगन होगा, वह अपने प्रेम के मारे चुपका रहेगा; फिर ऊंचे स्वर से गाता हुआ तेरे कारण मगन होगा॥