हर दिन की शुरुआत परमेश्वर के प्रोत्साहन के साथ
आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी
क्या आप जानते हैं की बाइबिल में भारत का नाम भी लिखा हुआ है ?
जी हाँ, बाइबिल में भारत का नाम 2 बार पाया जाता है। ये हमें एस्तेर के पुस्तक में मिलता है।
क्षयर्ष नाम राजा के दिनों में ये बातें हुईं: यह वही क्षयर्ष है, जो एक सौ सताईस प्रान्तों पर, अर्थात हिन्दुस्तान से ले कर कूश देश तक राज्य करता था।
एस्तेर 1:2

सो उसी समय अर्थात सीवान नाम तीसरे महीने के तेईसवें दिन को राजा के लेखक बुलवाए गए और जिस जिस बात की आज्ञा मोर्दकै ने उन्हें दी थी उसे यहूदियों और अधिपतियोंऔर हिन्दुस्तान से ले कर कूश तक, जो एक सौ सत्ताईस प्रान्त हैं, उन सभों के अधिपतियों और हाकिमों को एक एक प्रान्त के अक्षरों में और एक एक देश के लोगों की भाषा में, और यहूदियों को उनके अक्षरों और भाषा में लिखी गई।
– एस्तेर 8:9

आईये, आपको एस्तेर की पुस्तक के बारे में एक और बात बताएं।
एस्तेर में दर्ज की गई घटनाओं को हर साल “पुरीम” नामक अवकाश के रूप में मनाया जाता है।
“पुरीम” में यहूदी प्राचीन फारसी साम्राज्य में उत्पीड़न से बचाए जाने का स्मरण करते हैं। बाइबिल में एस्तेर की पुस्तक के अनुसार, शूशन शहर के यहूदी लोगों को खलनायक हामान द्वारा धमकी दी गई थी, एक प्रधान मंत्री जो राजा क्षयर्ष को सभी यहूदियों को मारने के लिए मना लेता है (क्योंकि यहूदी मोर्दकै ने हामान के सामने झुकने से इनकार कर दिया था)|
हामान अपनी योजना को पूरा करने की तारीख निर्धारित करने के लिए बहुत से चिट्ठियाँ डालता है (इसलिए छुट्टी का नाम पूरीम पड़ा जिसका मतलब होता है चिट्ठियां)।
अंत में, यहूदियों को वीर रानी एस्तेर, मोर्दकै की भतीजी (और दत्तक पुत्री) द्वारा बचाया जाता है, जिन्होंने क्षयर्ष से विवाह किया (उसने अपनी पहली, विद्रोही पत्नी वशती को निर्वासित करने के बाद)। जब क्षयर्ष को पता चलता है कि उसकी पत्नी एस्तेर यहूदी है, तो वह हामान के आदेश को उलटने का फैसला करता है, और यहूदियों के मारे जाने के बजाय, हामान, उसके बेटे और अन्य शत्रु मारे जाते हैं।
इस साल 2022 को “पुरीम” शुरुआत बुधवार, 16 मार्च शाम को होगी और की शाम गुरुवार, 17 मार्च को समाप्त होता है।
एस्तेर की पुस्तक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |
और अपना अनुभव भी हमें comments के द्वारा जरूर बताएं |
आज के वचन पर आधारित एक गीत
उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

पवित्रशास्त्र आपको बदलने के लिए बनाया गया है।
कृपया हम पवित्रशास्त्र को न बदलें।


आइये – परमेश्वर के वचन में अपने लिए या औरों के लिए मिलावट न करें | हम खुद को और औरों को तो धोखा दे सकते हैं मगर परमेश्वर को नहीं |
यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगा – “आज के लिए एक आशीषित कथन“



जब आप विश्वास से चलने का निर्णय लेते हैं,
तो आप परीक्षाओं से मुक्त नहीं होते हैं।
आप उन पर जय जयवंत होना सीखते हैं।
– केनेथ कोपलैंड
आपको ये दैनिक प्रकाशन कैसा लग रहा है? Comments में ज़रूर बताएँ।

Praise the Lord. Amen.
LikeLike
Thanks for sharing.
LikeLike
Swagat Pavitra Aatma. Tu hamare beech mei aa. Ye mera pasandida Pavitra Aatma – geet hai.
LikeLike
Hallelujah
LikeLike