हर दिन की शुरुआत परमेश्वर के प्रोत्साहन के साथ
“लोप करने नहीं, परन्तु पूरा करने आया हूं, क्योंकि मैं तुम से सच कहता हूं, कि जब तक आकाश और पृथ्वी टल न जाएं, तब तक व्यवस्था से एक मात्रा या बिन्दु भी बिना पूरा हुए नहीं टलेगा।”
मत्ती 5:18
आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी
बाइबल में किसके बारे में लिखा है की वो परमेश्वर के मन के अनुसार था?
दाऊद के बारे में ऐसा कहा गया है
“परन्तु अब तेरा राज्य बना न रहेगा; यहोवा ने अपने लिये एक ऐसे पुरूष को ढूंढ़ लिया है जो उसके मन के अनुसार है; और यहोवा ने उसी को अपनी प्रजा पर प्रधान होने को ठहराया है, क्योंकि तू ने यहोवा की आज्ञा को नहीं माना॥”
1 शमूएल 13:14
आज के वचन पर आधारित एक गीत
उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”


परमेश्वर जंजीर तोड़ते हैं
अपने वायदे नहीं।

यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगा – “आज के लिए एक आशीषित कथन“

हर दिन परमेश्वर की ओर से एक उपहार है।
हर दिन उस उपहार को देने वाले
परमेश्वर पर ध्यान देना सीखें
और उस उपहार का आनंद लें!
– जॉयस मेयर
आपको ये दैनिक प्रकाशन कैसा लग रहा है? Comments में ज़रूर बताएँ।
हमारे Facebook Page को Like करने के लिए नीचे जाएं और सभी प्रकाशन की जानकारी सबसे पहले हासिल करें।

Vere nice
LikeLiked by 1 person
Thanks for sharing. God bless you to be a blessing to many. 🙏😊
LikeLike
Praise the Lord. Blessed.
LikeLiked by 1 person
God bless you.
LikeLike