आज का प्रोत्साहन ~ 04-02-2022

हर दिन की शुरुआत परमेश्वर के प्रोत्साहन के साथ

“परन्तु बात तो यह है, कि जो थोड़ा बोता है वह थोड़ा काटेगा भी; और जो बहुत बोता है, वह बहुत काटेगा।”

2 कुरिन्थियों‬ ‭9:6

आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी

क्या आपको पता है बाइबल में किस इंसान को परमेश्वर का मित्र कहा गया है?

परमेश्वर का वचन से यशायह 41:8 में पता चलता है कि “अब्राहम” को परमेश्वर का मित्र कह कर सम्बोधित किया गया है।

“हे मेरे दास इस्राएल, हे मेरे चुने हुए याकूब, हे मेरे मित्र अब्राहम के वंश;”

‭‭- यशायाह‬ ‭41:8


आज के वचन पर आधारित एक गीत


उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”

अंत में, आपने जो हासिल किया है

उसके लिए आपको याद नहीं किया जाएगा,

बल्कि आपने जो दिया है उसके लिए याद किया जाएगा।


यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगाआज के लिए एक आशीषित कथन

परमेश्वर आपको इस कदर प्रेम करते हैं
की उन्होंने सब कुछ बहुत आसान कर दिया है।
आपको बस एक ही चीज़ करनी है – विश्वास।

– स्मिथ विगेल्ज़्वर्थ


आपको ये दैनिक प्रकाशन कैसा लग रहा है? Comments में ज़रूर बताएँ।

हमारे Facebook Page को Like करने के लिए नीचे जाएं

और सभी प्रकाशन की जानकारी सबसे पहले हासिल करें।

Published by Yeshu.One

Yeshu.One की कोशिश है परमेश्वर के वचन को जीवन का हिस्सा बनाना।

2 thoughts on “आज का प्रोत्साहन ~ 04-02-2022

  1. अब्राहम परमेश्वर का मित्र कहलाया इसे याकूब ने भी अपनी पत्री याकूब 2:23 लिखा है।

    Liked by 1 person

    1. धन्यवाद, अपने अनुभव ओर संदेश बाँटने के लिए। परमेश्वर आपको बहुतायत से आशीष दें की आप दूसरों के लिए और आशीष का कारण होने पाएँ। 🙏😊

      Like

Leave a reply to Sheela Lakra Cancel reply