हर दिन की शुरुआत परमेश्वर के प्रोत्साहन के साथ
“और अब, हे इस्राएल, तेरा परमेश्वर यहोवा तुझ से इसके सिवाय और क्या चाहता है, कि तू अपने परमेश्वर यहोवा का भय मानें, और उसके सारे मार्गों पर चले, उस से प्रेम रखे, और अपने पूरे मन और अपने सारे प्राण से उसकी सेवा करे, और यहोवा की जो जो आज्ञा और विधि मैं आज तुझे सुनाता हूं उन को ग्रहण करे, जिस से तेरा भला हो?”
व्यवस्थाविवरण 10:12-13
आज के लिए बाइबिल से जुडी अद्भुत जानकारी
बाइबल के अनुसार, क्या आप यीशु मसीह के द्वारा किए गए अंतिम आश्चर्यकर्म को जानते हैं?
मलखुस की चंगाई यीशु मसीह के क्रूस पर चढ़ायें जाने से पहले का अंतिम आश्चर्यकर्म था। गतसमनी के बगीचे वाले दृश्य के दौरान शमौन पतरस ने महायाजक के सेवक मलखुस का कान काट दिया था।
“शमौन पतरस ने तलवार, जो उसके पास थी, खींची और महायाजक के दास पर चलाकर, उसका दाहिना कान उड़ा दिया, उस दास का नाम मलखुस था।”
यूहन्ना 18:10

लुका 22, पद 51-53 में यों लिखा है –
“इस पर यीशु ने कहा; अब बस करो: और उसका कान छूकर उसे अच्छा किया।”
लुका 22:51-53
यह चंगाई आखिरी आश्चर्यकर्म था जिसे यीशु मसीह ने सूली पर चढ़ायें जाने से पहले किया था।
आज के वचन पर आधारित एक गीत
उठ और प्रकाशमान हो – वचन पर आधारित “आज के लिए प्रोत्साहन के शब्द ”


परमेश्वर वो नहीं है जो आप सोचते हैं कि वह है।
बल्कि, परमेश्वर वो है जो वह कहता है कि वह है!

यीशु के पीछे, मैं चलने लगा। ना लौटूँगा। ना लौटूँगा – “आज के लिए एक आशीषित कथन“

विश्वास हर चीज को संभव बनाता है…
प्यार हर चीज को आसान बना देता है।
– ड्वाइट एल मूडी

आपको ये दैनिक प्रकाशन कैसा लग रहा है? Comments में ज़रूर बताएँ।

Amen. Blessed. It’s really nice reading daily the whole content. I like specially the interesting facts part.
LikeLiked by 1 person
Thanks for sharing. Have a blessed day ahead. May God bless you to be a blessing for others. 🙏👍✨
LikeLike